पीएम मोदी के साथ बैठक में दिल्ली, पंजाब के सीएम की 30 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह

LIVE Lockdown Extension Updates पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा है कि पूरे देश में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया जाए।

0 999,108
  • मोदी ने कहा-मैं 24 घंटे उपलब्ध हूं, कोरोना के हालात पर किसी भी वक्त बात कर सकते हैं
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कॉन्फ्रेंसिंग में गमछे को मास्क बनाया, मुख्यमंत्रियों से कहा- साथ मिलकर काम करेंगे
  • पंजाब, महाराष्ट्र और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग की
  • कोरोना संकट पर 20 मार्च और 2 अप्रैल को भी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चुके हैं

नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक चल रही है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उद्योग और कृषि क्षेत्रों के लिए विशेष रियायतों के अलावा कम से कम एक पखवाड़े(15 दिन) तक देश भर में लॉकडाउन की सिफारिश की है, साथ ही उन्होंने रैपिड टेस्टिंग किट की भी मांग की।

इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री मोदी को सुझाव दिया कि पूरे देश में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाया जाए।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहले भी लॉकडाउन बढ़ाए जाने का समर्थन कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर रहे हैं। इस बैठक के दौरान पीएम मोदी चेहरे पर मास्क(गमछा) पहने नजर आए।प्रधानमंत्री के साथ हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, तेलंगाना के सीएम केसीआर राव समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री वीडिय़ो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए हैं। सभी मुख्यमंत्री अपने राज्य में लॉकडाउन के भविष्य को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

देश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में भारत में 1000 से ज्य़ादा नए मामले सामने आ चुके हैं। देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक चल रही है।मुख्यमंत्रियों के साथ हो रही प्रधानमंत्री की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 हो गई है, जबकि कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7447 तक पहुंच गई है।इससे पहले कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए कई राज्यों ने इसे बढ़ाने की अपील की है।इनमें तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं।

ओडिशा सरकार ने पहले ही अपने यहां लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक कदम आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्रियों की पीएम के साथ बैठक से पहले ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी।

बता दें, यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन लगाए जाने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। मुख्यमंत्रियों के साथ 2 अप्रैल की बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने घातक वायरस के प्रसार से निपटने के लिए साधनों पर चर्चा की थी।

तीन राज्यों के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की

मोदी ने मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन के दौरान दी जा रही जरूरी सेवाओं की श्रेणी बढ़ाने और इसमें कुछ अन्य सेवाओं के लोगों को छूट देने पर सुझाव मांगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस महामारी से निपटने के लिए कंधे से कंधे मिलाकर काम करना है। अरविंद केजरीवाल (दिल्ली), उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र) और कैप्टन अमरिंदर सिंह (पंजाब) ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उद्योगों और कृषि क्षेत्र को लॉकडाउन से छूट देने का सुझाव दिया। उन्होंने अपने राज्य के लिए अतिरिक्त जांच किट उपलब्ध करवाने की भी मांग की।
केंद्र सरकार लॉकडाउन में कुछ बदलाव कर सकती है

  • सरकार के सूत्रों के मुताबिक, कुछ बदलावों के साथ लॉकडाउन आगे बढ़ने के आसार हैं। राज्यों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रतिबंध जारी रहेंगे। स्कूल-कॉलेज और धर्मस्थल भी बंद रहने की संभावना है।
  • लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था को खासा नुकसान हो रहा है, ऐसे में कुछ सेक्टरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शर्त पर लॉकडाउन से छूट दी जा सकती है। वहीं, आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार की संभावना जताई है। लॉकडाउन से सबसे ज्यादा असर एविएशन सेक्टर पर पड़ा है। ऐसे में सरकार एयरलाइंस कपंनियों को उड़ानें शुरू करने की छूट दे सकती है, लेकिन उन्हें सभी क्लास में बीच की सीट खाली रहनी होगी।

कोरोना पर अब तक मोदी के 3 संबोधन

  • पहला: प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही थी। इसके बाद 22 मार्च को देशभर में सबकुछ बंद रहा। शाम को लोगों ने घरों के अंदर से ही कोरोना फाइटर्स का ताली और थाली बजाकर आभार जताया था।
  • दूसरा: मोदी ने 24 मार्च को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि कोरोना की चेन तोड़ने के लोग घरों में रहने की लक्ष्मण रेखा का पालन करें।
  • तीसरा: प्रधानमंत्री मोदी ने 3 अप्रैल को एक वीडियो संदेश जारी किया। इस दौरान लोगों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद कर घरों में दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की लाइट जलाकर एकजुटता दिखाने की अपील की थी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.