कोरोना संकट में अन्य देशों की मदद के लिए भारत का एक और बड़ा कदम- अब होगा गेहूं का एक्सपोर्ट
कोरोना महामारी (Coronavirus Covid-19) के इस संकट में भारत (India) अब कुछ जरूरतमंद देशों को खाद्यान्न का निर्यात भी करेगा. इसके लिए सरकारी एजेंसी नैफेड को चुना है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी संकट (Coronavirus Covid-19) में भारत अन्य देशों की मदद के लिए लगातार कदम उठा रहा है. पहले दवाओं का एक्सपोर्ट खोलने का ऐलान किया. वहीं, अब अब कुछ जरूरतमंद देशों को खाद्यान्न का निर्यात भी करेगा. इसके लिए सरकारी एजेंसी नैफेड काम करेगी. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister of India) का कहना है कि भारत में गेहूं की पैदावार अपनी जरूरत से अधिक हुई है. दूसरे देशों से प्राप्त विशिष्ट मांगों के आधार पर नैफेड को कहा गया है कि 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं का एक्सपोर्ट अफगानिस्तान और 40 हजार मीट्रिक टन गेहूं का एक्सपोर्ट लेबनॉन को जीटूजी यानी सरकार से सरकार (G to G-Government to Government) व्यवस्था के अंतर्गत किया जाए.
आपको बता दें कि बीते कुछ साल में भारत ने कुछ देशों को अनाज दान भी किया है. साल 2011-12, 2013-14 और 2017-18 में भारत ने 3.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं अफगानिस्तान को दान कर दिया. साल 2012-13 में मानवीय सहायता के नाते भारत सरकार ने 2,447 मीट्रिक टन गेहूं यमन को दिया. इसके अलावा छोटी-छोटी मात्रा में श्रीलंका, नामीबिया, लेसोथो और म्यांमार को चावल की मदद दी गई.
एक्सपोर्ट का काम नैफेड को सौंपा गया है. इसलिए अब कोई टेंडर प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी. सौदा दोनों देशों की सरकारों के बीच हुआ है, लिहाजा किसानों से एमएसपी पर खरीदे गए गेहूं का ही एक्सपोर्ट किया जाएगा. खाद्यान्न की दूसरे देशों की मांगों पर भी सरकार विचार कर रही है.