कोरोना इफेक्ट: मास्क नहीं पहना तो पेट्रोल पंपों पर नहीं मिलेगा तेल, भरना होगा जुर्माना
ओडिशा (Odisha) में पेट्रोल पंपों (Petrol Pump) ने नियम शुरू कर दिया कि जिस शख्स ने मास्क नहीं पहना तो उसे पेट्रोल, डीजल या सीएनजी नहीं दिया जाएगा.
भुवनेश्वर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. अगर अब कोई राज्य में मास्क लगाए बिना घर से बाहर निकला तो उस पर 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं, पूरे राज्य में पेट्रोल पंपों (Petrol Pump) ने शुक्रवार से नियम शुरू कर दिया कि जिस शख्स ने मास्क नहीं पहना तो उसे पेट्रोल, डीजल या सीएनजी नहीं दिया जाएगा.
ओडिशा में घरों से बाहर जाने पर लोगों के लिए मास्क लगाने को अनिवार्य बनाने संबंधी सरकार के आदेश को कड़ाई से लागू करने के लिए पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव संजय लाथ ने यहां पेट्रोल पंपों के इस निर्णय की घोषणा की. राज्य में करीब 1600 पेट्रोल पंप हैं.
संजय लाथ ने कहा, ‘ यह निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया कि लोग सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें.’ भुवनेश्वर एवं राज्य के अन्य हिस्सों से खबर है कि किराना और सब्जी दुकान भी मास्क नहीं पहनने पर राशन, मसाले, सब्जियां बेचने से इनकार कर रहे हैं.
पेट्रोल पंप कर्मचारियों को खतरा