वहीं, कल रात रोपड़ में एक कोरोना पीड़ित की मौत के बाद गुरुवार दिन में बरनाला और जालंधर में भी एक-एक कोरोना पीड़ित की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 11 हो गया है। बीते 24 घंटे में चार लोगों के ठीक होने की भी खबर है, जिससे राज्य में इस वायरस पर जीत दर्ज करने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को बरनाला और जालंधर में एक-एक रोगी की मौत हुई। इससे पहले बुधवार देर रात रोपड़ में एक रोगी की मौत हो गई थी। राज्य में अब तक 3192 संदिग्ध लोगों के सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें से 2777 लोगों के सैंपल निगेटिव पाए गए, जबकि 285 की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इस समय 130 पॉजिटिव केसों में से 101 लोग आइसोलेशन वार्डों में दाखिल हैं।
गुरुवार को लुधियाना में चार पॉजिटिव केस सामने आए जिनमें से दो कल देर रात के हैं। इनमें दो केस के अलावा मुक्तसर का 1 और मानसा के 6 पॉजिटिव केस तब्लीगी जमात से लौटे लोगों के हैं। इनके अलावा मोहाली में 7 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिनमें से चार केस कल रात कंफर्म हो गए थे। अन्य जिलों में, जालंधर से 4 केस (इनमें 2 केस कल देर रात कंफर्म हुए), बरनाला और संगरूर से 1-1 केस पॉजिटिव पाया गया है।