देश भर में कोरोना के मामलों के बढ़ने के चलते लॉकडाउन की वजह से हो सकता है आपको अखबार ना मिल पाया हो ऐसे में हम आपके लिए लिे कर आए हैं 10 अप्रैल के प्रमुख अखबारों की ब्रीफिंग. (AP Photo/Rafiq Maqbool)
हिन्दी दैनिक जागरण ने महाराष्ट्र में एक दिन में हुई 25 मौत और केंद्र द्वारा कोरोना का सारा खर्च उठाने की खबर को पहले पन्न पर प्रमुखता से प्रकाशित की है. साथ ही राजस्थान स्थित भीलवाड़ा में कोरोना के संक्रमण पर लगी लगाम पर भी अखबार ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. साथ ही ओडिशा में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ने की खबर भी पहले पन्ने पर प्रकाशित की गई है.
हिन्दी दैनिक अमर उजाला ने रोज बढ़ रहे 500 मामले, हॉटस्पॉट्स की सीलिंग, कोरोना पर सार्क देशों की बैठक में पाक के शामिल ना होने की खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई है.
हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स ने पहले पन्ने पर सख्ची से हो रहे कोरोना के पालन कराए जाने, दिल्ली स्थित बंगाली मार्केट सील करने और वहां से 35 वर्कर बरामद होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की है.
हिन्दी दैनिक हिन्दुस्तान ने पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है कि कोरोना संक्रमण की दर देश में काफी कम, वहीं दिल्ली में मास्क पहनने की अनिवार्यता और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी प्रकाशित की है.
हिन्दी दैनिक जनसत्ता ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा मास्क पहन कर निकलने की सलाह, केंद्र द्वारा राज्यों के लिए तीन चरणों का आपात पैकेज मंजूर करने के ऐलान संबंधी खबर प्रकाशित की है.
हिन्दी दैनिक नवोदय टाइम्स ने केंद्र द्वारा राज्यों के लिए 15,000 करोड़ रुपए का पैकेज मंजूर करने, दिल्ली में 2 और हॉटस्पॉट सील करने और भय दूर करने के लिए अंत्येष्टि में मंत्री के शामिल होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है.
अंग्रेजी दैनिक द टाइम्स ऑफ इंडिया ने प्रकाशित किया है कि नोएडा में सीलिंग के पहले दिन लोगों को विभिन्न तरह की हुई दिक्कतें, दिल्ली में तीन की कोरोना से मौत और इंदौर में डॉक्टर की मौत की खबर को पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है.
अंग्रेजी दैनिक द इंडियन एक्सप्रेस ने न ओडिशा द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने, मुंबई में सब्जी की दुकानें और फलों की दुकानें बंद रहने के साथ ही महारष्ट्र में स्थिति न सुधरने को पहले पन्न पर प्रमुखता से प्रकाशित किया है.
अंग्रेजी दैनिक द हिन्दुस्तान टाइम्स ने देश में 816 मामलों के बढ़ने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रंप को दिये जवाब और गर्मी से कोरोना से कोई असर ना पड़ने संबंधी अध्ययन की खबर प्रकाशित की है. साथ ही निजी लैब्स द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाने की तैयारी को भी पहले पन्ने पर जगह दी है.