Coronavirus Uttarakhand: हल्द्वानी का बनभूलपुरा क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित, सभी 41 मार्ग बंद, पीएसी तैनात
नहीं खुलेंगी दुकानें, पांच सेक्टरों में बांटा पूरा इलाका, पांच लोग और क्वारंटीन में भेजे गए
उत्तराखंड में देहरादून के बाद अब हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र को जिला पुलिस ने पांच सेक्टरों में बांटकर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। अब पूरे इलाके में एक भी दुकान नहीं खुलेगी। सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी ने क्षेत्र में पीएसी की एक और कंपनी तैनाती कर दी है।
बिना परमिशन किसी को अंदर घुसने की इजाजत नहीं है। इस क्षेत्र के जमात में शामिल सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, मुरादाबाद में भर्ती पांच कोरोना संक्रमित मरीज भी इसी क्षेत्र के हैं।एसएसपी सुनील कुमार मीणा बनभूलपुरा क्षेत्र की खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। गुरुवार को एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव और सीओ शांतनु पाराशर देर रात तक बनभूलपुरा क्षेत्र में घूमकर हालात का जायजा लेते रहे।
पुलिस सुबह से शाम तक लाउड हेलर के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रही है। जिला पुलिस ने पूरे क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि बनभूलपुरा में किसी को दुकान खोलने की इजाजत नहीं है।
पार्षद के माध्यम से ही लोगों को जरूरी सामान की सप्लाई की जाएगी। अभी तक पुलिस के साथ पीएसी की एक कंपनी यहां तैनात थी, अब एक और कंपनी तैनात कर दी गई है। बनभूलपुरा के सभी 41 रास्तों को बंद कर दिया है। आठ मुख्य मार्गों पर भी आवाजाही बंद रहेगी। पुलिस ने कब्रिस्तान का गेट भी बंद करा दिया है। पुलिस ने यहां के छह जमात के 75 लोगों को क्वारंटीन में रखा है। जमातियों के संपर्क में आए काफी संख्या में लोगों को होम क्वारंटीन और क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।