कोरोना वायरस: देश में 5,734 लोग संक्रमित, सरकार ने 49,000 वेंटिलेटर, 1.7 करोड़ PPE के दिए ऑर्डर

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने जानकारी दी कि PPE, मास्क और वेंटिलेटर की सप्लाई अब शुरू हो गई है. भारत में 20 घरेलू निर्माताओं को PPE के लिए विकसित किया गया है, 1.7 करोड़ PPE के लिए ऑर्डर दिए गए हैं और सप्लाई भी आना शुरू हो गई है.

0 1,000,146

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब तक कुल 5734 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और कुल 166 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक 473 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 549 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं. अग्रवाल ने जानकारी दी कि PPE, मास्क और वेंटिलेटर की सप्लाई अब शुरू हो गई है. भारत में 20 घरेलू निर्माताओं को PPE के लिए विकसित किया गया है. 1.7 करोड़ PPE के लिए ऑर्डर दिए गए हैं और सप्लाई भी आना शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि 49,000 वेंटिलेटर का ऑर्डर भी दिया जा चुका है.

चीजों का सही इस्तेमाल जरूरी

संयुक्त सचिव ने जानकारी दी कि सभी को पीपीई की आवश्यकता नहीं है, यहां सबसे जरूरी बात है कि पीपीई पर्याप्त हों या न हों लेकिन वस्तुओं का इस्तेमाल उनकी जरूरत के हिसाब से हो. उन्होंने कहा कि सभी चीजों को उचित प्रक्रिया के हिसाब से ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए, यदि हम एन95 मास्क को एक पेशेंट को देखने के बाद ही फेंक देते हैं और इसका इस्तेमाल 8 घंटे के लिए नहीं करते हैं तो यह गलत इस्तेमाल कहलाएगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि दो सीएसआईआर प्रयोगशालाओं ने वायरस के पूरे जीनोम अनुक्रमण की शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने वेंटिलेटर प्रबंधन के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सहायता करने के लिए उच्च-स्तरीय बहु-विषयक टीमों का गठन किया है. अग्रवाल ने कहा कि ऐसी 10 टीमों को 9 राज्यों में भेजा गया है.

5000 रेलवे कोचों में बनाए जा रहे 80,000 आइसोलेशन बेड
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि रेलवे की ओर से 2500 डॉक्टर्स और 35000 पैरामेडिक्स स्टाफ की तैनाती की गई है. 80,000 आइसोलेशन बेड बनाने के ऑर्डर पर भारतीय रेलवे अपने 5000 कोच को आइसोलेशन यूनिट में कन्वर्ट कर रहा है जिसमें से 3250 कन्वर्ट किए जा चुके हैं.

सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि करनाल जिले में (हरियाणा) ‘एडॉप्ट ए फैमिली ’अभियान के तहत 13000 जरूरतमंद परिवारों को 64 लाख रुपये की मदद दी जा रही है

लोगों की समस्याओं का किया जा रहा निदान
गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकारें लॉकडाउन के काम में जुटी हुई हैं. कल गृह मंत्रालय ने जो कंट्रोल रूम बनाया है. कल उसके द्वारा 300 से ज्यादा समस्याओं का निदान किया गया. नॉर्थ ईस्ट के लिए बनाई गई हेल्पलाइन 1944 भी सुचारू रूप से सेवाएं प्रदान कर रही है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से जानकारी दी गई कि अब तक 1,30,000 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है. इनमें से 5,734 नमूनों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. पिछले 1-1.5 महीनों में पॉजिटिव रेट दर 3-5% के बीच है. इसमें पर्याप्त वृद्धि नहीं हुई है. कल हमने 13,143 नमूनों का टेस्ट किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.