Covid 19: लुटियन दिल्ली में मिले कोरोना पॉजिटिव, दुकान की छत पर थे 35 लोग

एक मिठाई की दुकान (Shop) की छत पर एक साथ 35 लोग मिले हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से यह लोग यहीं छिपे हुए थे.

0 1,000,213

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक कोरोना वायरस (Corona Virus) दिल्ली के लुटियन इलाके में भी पहुंच गया है. देर रात एनडीएमसी और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बंगाली मार्किट इलाके में तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. एक मिठाई की दुकान की छत पर एक साथ 35 लोग मिले हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से यह लोग यहीं छिपे हुए थे. गंदगी के बीच इन्हें रखा गया था. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था. दुकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं.

लुटियन दिल्ली 325 घरों में की स्क्रीनिंग

बुधवार की देर रात लुटियन दिल्ली के बंगाली मार्केट इलाके में पहुंची एनडीएमसी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 325 घरों में करीब 2 हज़ार लोगों की स्क्रीनिंग की. इस दौरान टीम को घरों से 3 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके चलते बंगाली मार्केट इलाके को सील कर दिया गया है. अब मार्केट को सीमित समय के लिए ही खोला जाएगा. वहीं चेकिंग के दौरान बंगाली मार्केट में ही बनी एक दुकान की छत पर 35 लोग एक साथ मिले. बंगाली पेस्ट्री शॉप की दुकान पर यह लोग सोए हुए थे. लॉकडाउन के बाद से यह यहीं छिपे हुए हैं. दुकान मालिक ने इन्हें शेल्टर होम भेजने की कोशिश भी नहीं की.

दिल्ली के सील इलाकों की यहां देखें पूरी लिस्ट

  1. मालवीय नगर के गांधी पार्क का संक्रमण प्रभावित गली
  2. संगम विहार, एल-1 की गली नंबर-6
  3. शाहजहांबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर-1, द्वारका
  4. दिनपुर गांव
  5. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती
  6. निजामुद्दीन वेस्ट एरिया (जी और डी ब्लॉक)
  7. जहांगीरपुरी का बी ब्लॉक
  8. मकान संख्या 141 से मकान संख्या 180, गली नंबर-14, कल्याणपुरी दिल्ली
  9. मंसारा अपार्टमेंट
  10. खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिसमें मकान संख्या 5/387 शामिल है
  11. गली नंबर-9, पांडव नगर
  12. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार फेज-1 एक्सटेंशन
  13. मयूरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पड़पड़गंज
  14. किशनकुंज एक्सटेंशन में गली नंबर- 4 में मकान संख्या- जे-3/115 (नागर डेयरी) से मकान संख्या- जे-3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की तरफ)
  15. किशनकुंज एक्सटेंशन एरिया में गली नंबर 4 में मकान संख्या- जे-3/101 से मकान संख्या जे – 3/107, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन
  16. गली नंबर-5, ए ब्लॉक (मकान संख्या ए- 176 से ए-189), वेस्ट विनोद नगर
  17. जे, के, एल और एच पॉकेट्स, दिलशाद गार्डेन
  18. जी, एच और जे ब्लॉक्स, ओल्ड सीमापुरी
  19. दिलशाद गार्डेन, ए-70 से एफ-19 तक का इलाका
  20. प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.