नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक बार फिर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. एसबीआई (SBI) ने मंगलवार को मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 35 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.35 फीसदी की कटौती की है. नई दरें 10 अप्रैल से लागू होगी. इसके पहले, एसबीआई ने 27 मार्च को रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया था. SBI ने एक्सटर्नल और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में भी 75-75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. SBI द्वारा एमसीएलआर में कटौती के बाद बैंक का एक साल का एमसीएलआर 7.75 फीसदी से घटकर 7.40 फीसदी पर आ गया है.
होम लोन की EMI में होगी इतनी बचत
SBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘इस कटौती के साथ एमसीएलआर से लिंक्ड 30 साल की अवधि के होम लोन की EMI प्रति लाख के हिसाब से 24 रुपये कम हो जाएगी.
इसके पहले, SBI ने एक्सटर्नल लेंडिंग रेट (EBR) में 0.75 फीसदी की कटौती की थी, जिसके बाद यह 7.80 फीसदी से घटकर 7.05 फीसदी पर आ गया. इसी प्रकार रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.75 फीसदी की कटौती की गई थी. SBI के इस फैसले के बाद RLLR 7.40 फीसदी से घटकर 6.65 फीसदी के स्तर पर आ गया. SBI द्वारा इन दोनों लेंडिंग रेट में कटौती के बाद इस बैंक से होम लोन (Home Loan) लेने वाले ग्राहकों को 30 साल की अवधि के होम लोन EMI में प्रति लाख 52 रुपये की कमी आएगी. ऐसे में अगर आपने SBI से 30 साल के लिए 30 लाख रुपये का लोन लिया है तो आपकी EMI 1,560 रुपये कम हो जाएगी.