ग्वालियर में जमातियों ने डॉक्टरों पर थूका, भोपाल में कॉलोनियों के गेट पर ताले लगे; इंदौर में कलेक्टर ने बाहर दिखने पर गिरफ्तारी के आदेश दिए
भोपाल में निजामुद्दीन मरकज से लौटे 20 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए, एक हजार लोगों में संक्रमण का खतरा भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में टोटल लॉकडाउन, उज्जैन में सिर्फ होम डिलीवरी से सामाना मंगाया जा सकेगा
भोपाल. मध्य प्रदेश में लॉकडाउन का आज 13वां दिन है। यहां कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शिरकत के बाद लौटे जमातियों के संपर्क में आने वाले कई लोग संक्रमित हो चुके हैं। कुछ पर यह खतरा मंडरा रहा है। भोपाल में 20 जमाती पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। यहां टोटल लॉकडाउन है। ग्वालियर में क्वारैंटाइन किए गए जमातियों द्वारा डॉक्टरों से बदसलूकी और उन पर थूकने की शिकायतें मिली हैं। भोपाल और इंदौर कलेक्टर ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।
भोपाल में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देश पर एडीएम सतीश कुमार ने धारा 144 के पहले से लागू आदेश में संशोधन कर दिया। नए आदेश के मुताबिक, नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तारी की जाएगी। सोमवार से सिर्फ मेडिकल स्टोर, दूध पार्लर और होम डिलीवरी की सुविधा रहेगी। पेट्रोल पंप, किराना और अन्य दुकानें की छूट खत्म कर दी गई है। सड़क पर घूमते पाए जाने पर गिरफ्तार किया जाएगा। आपातकालीन सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी कारणों के लिए दिए गए पास भी सस्पेंड कर दिए गए हैं। पुराने भोपाल में पुलिस को नियमों का पालन कराने में मशक्कत करनी पड़ रही है।
भोपाल : 20 जमातियों के संपर्क में आए 1000 लोगों पर संक्रमण का खतरा