Covid-19: तब्लीगी मरकज़ से निकले लोगों की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस ने निकाला यह ‘फॉर्मूला’
Fight Against Coronavirus: हजरत निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज में इकट्ठा हुए लोगों की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस ने उस अवधि में सक्रिय मोबाइल फोन का डाटा जुटाना शुरू किया है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली समेत दूसरे शहरों की पुलिस लगातार तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है. ये वो लोग हैं जो 15 मार्च से 28 मार्च तक मरकज़ (Markaz) में रुके या गए थे. ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए दिल्ली पुलिस ने नया तरीका निकाला है. मरकज़ के एरिया में इस दौरान एक्टिव रहे मोबाइल फोन नंबर का डाटा तैयार किया जा रहा है. इस लिस्ट में ऐसे नंबर शामिल किए जा रहे हैं, जो तीन से चार दिन तक मरकज़ में रुके हैं या वहां का एक चक्कर लगाया है. अगर शक के दायरे में आया नंबर दूसरे शहर और राज्य का है तो वहां की पुलिस को इसकी सूचना दी जा रही है. यह कवायद कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित लोगों की तलाश के लिए की जा रही है.
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो मोबाइल नंबर जुटाने की इस कवायद को मैपिंग का नाम दिया गया है. मरकज़ के आसपास जितने भी मोबाइल टावर हैं, उनका डंप डाटा पुलिस ने जुटा लिया है. अब उसकी स्टडी की जा रही है. ऐसी ही स्टडी के दौरान एक नंबर सामने आया था. जब इस नंबर को इस्तेमाल करने वाले शख्स से संपर्क किया गया तो वो एयर फोर्स का जवान था. इसके बाद उस जवान को आइसोलेट कर दिया गया. दूसरे लोगों के साथ भी यही कार्रवाई की जा रही है. नंबर के आधार पर जो जहां मिल रहा है, उसे आइसोलेट किया जा रहा है.
धर्मगुरुओं से हो रही है बात
कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए यूपी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धर्मगुरुओं से बातचीत की. इसमें सभी जिलों के धर्मगुरु शामिल थे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने रविवार को ही सभी सांसदों और मंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी. इस दौरान सीएम योगी ने स्थिति को नियंत्रण में होने का दावा किया था. सीएम ने साफ तौर पर कहा कि तब्लीगी जमात के कारण ही कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं. इस दौरान सीएम ने आम लोगों की परेशानी दूर करने के लिए संबंधित क्षेत्र के सांसदों औऱ मंत्रियों से अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने को कहा.