कोरोना वायरस: भारत में फंसे नागरिकों को 7 स्पेशल फ्लाइट्स के जरिए निकालेगा ब्रिटेन

भारत में ब्रिटेन (Britain) के 35 हजार लोगों के फंसे होने का अनुमान है. इनमें से करीब 20 हजार लोगों ने ब्रिटेन के दूतावास (British High Commission) से संपर्क कर जल्दी निकाले जाने का अनुरोध किया है.

0 1,000,194

लंदन. ब्रिटेन की सरकार (British Government) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International flights) पर रोक के बाद भारत में फंसे अपने नागरिकों (Citizens) को निकालने के लिये सात विशेष उड़ान (Special Flights) परिचालित करने की रविवार को घोषणा की.

भारत में ब्रिटेन (Britain) के 35 हजार लोगों के फंसे होने का अनुमान है. इनमें से करीब 20 हजार लोगों ने ब्रिटेन के दूतावास (British High Commission) से संपर्क कर जल्दी निकाले जाने का अनुरोध किया है.

सरकार का परामर्श देख, संबंधित शहरों के पोर्टल के माध्यम से टिकट बुक करने के निर्देश
इन विशेष उड़ानों (Special Flights) के तहत बुधवार, शुक्रवार और रविवार को गोवा से तीन उड़ानें लंदन (London) जाएंगी. दिल्ली और मुंबई से गुरुवार और शनिवार को दो उड़ानें लंदन जाएंगी.

ब्रिटेन के उच्चायोग (British High Commission) ने नागरिकों को सुझाव दिया है कि वे यात्रा को लेकर सरकार के परामर्श (Government consultation) को देखें तथा संबंधित शहरों के पोर्टल के माध्यम से टिकट बुक करें.

भारत के अलावा पेरू, घाना, ट्यूनिशिया और अल्जीरिया से भी इस हफ्ते निकाले जाएंगे ब्रिटिश
भारत में ब्रिटेन की कार्यकारी उच्चायुक्त जैन थॉम्पसन ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि ब्रिटेन के नागरिकों (British Citizens) के लिये भारत में पिछले कुछ सप्ताह किस तरह परेशान करने वाले रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि इस घोषणा से उन्हें, विशेषकर तत्काल जरूरत वाले नागरिकों को राहत मिलेगी.’’

ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय मंत्री (Secretary of State for Foreign and Commonwealth Affairs) लॉर्ड तारिक अहमद ने कहा, ‘‘ब्रिटेन की सरकार भारत तथा अन्य देशों में फंसे उन ब्रिटिश नागरिकों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है, जो लौटना चाहते हैं.’’

ब्रिटेन सरकार की योजना भारत के अलावा पेरू, घाना, ट्यूनिशिया और अल्जीरिया में फंसे लोगों को भी इस सप्ताह निकालने की है. इसके बाद इक्वाडोर, बोलिविया, फिलिपींस (Philippines) आदि देशों में फंसे लोगों को भी निकाला जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.