बठिंडा. कोरोना वायरस के दौरान सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने व महामारी की चेन तोड़ने के लिए ग्रामीणों की तरफ से गांवों की सीमा सील करने के बाद अब गांव में दाखिल होने वाले बाहरी व्यक्ति का पहचान पत्र देखने के बाद एंट्री की जा रही है। वहीं नशेड़ियों व तस्करों की एंट्री पर रोक लगाई गई है। दूसरी तरफ अब नशे की सप्लाई पंजाब पुलिस के मुलाजिमों की मदद से की जा रही है।
बीते दिनों बठिंडा जिले के विभिन्न गांवों से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें नशा तस्कर पुलिस मुलाजिमों को साथ लेकर गांव में नशे की सप्लाई करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन गांव की सीमा पर ठीकरी पहरा दे रहे ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद उनकी इस करतू की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन वीडियो के बाद एसएसपी बठिंडा डॉ. नानक सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बठिंडा पुलिस के एक मुलाजिम भूपिंदर सिंह को ड्यूटी से डिसमिस कर दिया है, जबकि बाकी सभी लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी डॉ. नानक सिंह का कहना है कि एक वीडियो में कुछ नशेड़ी किस्म के लोग हेरोइन खरीदने गए थे, लेकिन वह भाग निकले, जिसके चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है, जबकि दूसरी वीडियो में शामिल पुलिस मुलाजिम समेत तीन लोगों पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों बठिंडा जिले के गांवों को सील करने पर दो पुलिस मुलाजिमों सहित कई नशा तस्करों को गांवों वालों ने काबू किया है। जिसमें थाना संगत के एक गांव में नशा खरीद करने गए आधा दर्जन से अधिक लोगों को काबू किया है। गांववासियों ने काबू किए नशेडियों की वीडियो वायरल की है। इसमें वे बता रहे हैं कि व चिट्टा खरीदने के लिए आए थे, जबकि दूसरी घटना रामपुरा के गांव गोसल की थी, जिसमें एक पुलिस मुलाजिम को गांववासियों ने पकड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त पुलिस मुलाजिम चिट्टा सप्लाई करने के लिए आया था। इसी प्रकार तीसरी घटना गांव मानसा कलां की की है। जिसमें युवक को गांववासियों ने चिट्टे सहित काबू किया। इसके अलावा बालियांवाली के पास स्थित गांव डिख व माडी के दो युवकों सहित एक पुलिस मुलाजिम को काबू किया। लोगों ने आरोप लगाया कि वह गांव में चिट्टा सप्लाई कर रहे थे।
——