SBI का ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान! घर बैठे मिलेगी पैसे जमा करने-निकालने की सुविधा
अगर ग्राहकों को नकदी की आपात जरूर होती है, तो बैंक ग्राहकों को घर पर भी नकदी डिलीवर करने को तैयार है. एसबीआई अपने ग्राहकों को घर पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. जानिए क्या-क्या सेवाएं आपको घर बैठे मिल सकती हैं..
Our staff from Nagaon branch made sure that customers experience seamless banking service by providing them door-step cash facility. We shall fight this pandemic together.#COVID19 #Coronavirus #SBIFamily #ProudSBI pic.twitter.com/0JuI3J0hNb
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 2, 2020
जानिए SBI डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज (Door Step Banking Services) की कुछ खास बातें:
2. कार्यकारी दिनों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 1800111103 नंबर पर कॉल कर सेवाओं के लिए रिक्वेस्ट की जा सकती है.
3. सर्विस रिक्वेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन होम ब्रांच पर होगा.
5. गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 60 रुपये और जीएसटी प्रति विजिट शुल्क लगेगा. वित्तीय लेनदेन के लिए 100 रुपये और जीएसटी प्रति विजिट शुल्क लगेगा.
6. नकदी निकासी और नकदी जमा के लिए प्रति दिन प्रति लेनदेन 20,000 रुपये की सीमा निर्धारित है.
7. इन सेवाओं के लिए खाताधारक को होम ब्रांच से 5 किमी के दायरे में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ मौजूद रहना होगा.
8. ज्वाइंट अकाउंट वाले ग्राहक इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे.
9. गैर-व्यक्तिगत और नाबालिग खाते भी इस सुविधा के योग्य नहीं होंगे.
10. निकासी चेक या फिर पासबुक द्वारा ही की जा सकेगी.
दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं. इसी मकसद से भारत सरकार ने भी 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन लगाया हुआ है. इस लॉकडाउन में आवश्यक सामानों और सेवाओं को छोड़कर बाकि सभी सेवाओं को बंद कर दिया गया हैं. यूं तो बैंकों को लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं में शामिल किया गया है. इस दौरान बैंकों ने कुछ ब्रांचों को खोल तो रखा है लेकिन अपने ऑफिस के घंटो को घटा दिया है. इस समय बैंकों ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वो बैंक ब्रांच नहीं आने की कोशिश करें. जब तक कोई जरूरी काम नहीं हो तब तक बैंक न आयें. बैंक ग्राहकों अपने बैकिंग कार्यों को घर बैठे ही निपटाने की सलाह दे रहे हैं.
ये बैंक भी दे रहा हैं डोर स्टेप सर्विस
एसबीआई के अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक भी अपने ग्राहकों को डोर स्टेप बैंकिंग सर्विसेज मुहैया करा रहे हैं.