भारत के 30 राज्यों में 2 हजार 111 मामले: एयर इंडिया ने रिटायरमेंट के बाद दोबारा भर्ती किए गए करीब 200 पायलट का करार निलंबित किया

देशभर में आज संक्रमण के 52 मामले सामने आए, आंध्रप्रदेश में 21, कर्नाटक में 11 और राजस्थान में 9 मरीज मिले एयर इंडिया देश-विदेश में 124 उड़ानों का संचालन करती है, सरकार ने घाटे में चल रही इस कंपनी की बोली की तारीख 30 अप्रैल तय की है

0 999,823

नई दिल्ली. लॉकडाउन की वजह से भारत से विदेशी और घरेलू उड़ानें बंद कर दी गई हैं। इससे एयरलाइंस को जबर्दस्त घाटा उठाना पड़ रहा है। ऐसे में एयर इंडिया ने रिटायरमेंट के बाद दोबारा भर्ती किए गए करीब 200 पायलट का करार निलंबित कर दिया है। कोरोनावायरस संक्रमण के गुरुवार को 52 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश के 29 राज्यों में कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या 2 हजार 111 हो गई है। 169 लोग ठीक हुए, जबकि 56 मौतें हुईं। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दिन में 12 बजे बताया कि बताया कि बीते 12 घंटों में कोरोना संक्रमण के 131 मरीज बढ़े हैं। अब देश में इनकी संख्या 1 हजार 965 है। इनमें से 1 हजार 764 का इलाज चल रहा है। 151 ठीक हो चुके हैं। 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

आज किन राज्यों में संक्रमित मिले

गुरुवार को आंध्रप्रदेश में 21, कर्नाटक में 11, राजस्थान में 9, तेलंगाना में 5, महाराष्ट्र में 4 और मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में 1-1 मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अरुणाचल में संक्रमण का यह पहला मामला है। मंगलवार से बुधवार तक 24 घंटे में रिकॉर्ड 437 नए केस सामने आए थे।

अस्पताल में भर्ती जमातियों से स्टाफ को खतरा

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से निकाले गई जमातियों पर लगातार बदसलूकी के आरोप लग रहे हैं। दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जेसी पासे ने बताया है कि तब्लीगी जमात में शामिल 188 लोग उनके यहां भर्ती हैं। इनमें से 24 की रिपार्ट आई है। 23 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कई जमाती टेस्ट कराने से मना कर रहे हैं। उनसे स्टाफ को खतरा था। ऐसे में जिन तीन ब्लॉक में जमातियों को रखा गया है, वहां पुलिस तैनात कर दी गई है।

30 राज्यों में पहुंचा कोरोना संक्रमण

राज्य कितने संक्रमित कितनी मौत कितने ठीक हुए
महाराष्ट्र 339 14 39
केरल 265 2 26
तमिलनाडु 234 1 6
दिल्ली 152 2 6
तेलंगाना 132 9 14
राजस्थान 129 2 3
उत्तरप्रदेश 117 2 17
कर्नाटक 121 3 9
आंध्रप्रदेश 132 0 2
मध्यप्रदेश 98 7 0
गुजरात 87 6 5
जम्मू-कश्मीर 62 2 2
पंजाब 46 4 1
हरियाणा 43 0 27
प.बंगाल 37 3 3
बिहार 24 1 0
चंडीगढ़ 17 1 0
लद्दाख 13 0 3
असम 16 0 0
अंडमान-निकोबार 10 0 0
छत्तीसगढ़ 9 0 0
उत्तराखंड 7 0 0
गोवा 5 0 0
ओडिशा 5 0 1
हिमाचल प्रदेश 3 1 1
पुडुचेरी 3 0 0
मणिपुर 2 0 0
मिजोरम 1 0 0
झारखंड 1 0 0
अरुणाचल प्रदेश 1 0 0

देश के 10 राज्यों का हाल

  • महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 339: गुरुवार को संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 2 मरीज पुणे में और 1 बुलढाणा में मिला है। बुधवार को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी मे मिले संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिवार के सात सदस्यों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। उधर, पुणे का स्टार्टअप एनओसीसीए प्राइवेट लिमिटेड कोरोनावायरस आपदा को देखते हुए कम लागत वाले वेंटिलेटर बना रहा है। स्टार्टअप के को-फाउंडर निखिल कुरेले का कहना है कि यह वेंटिलेटर 50 हजार रुपए में तैयार हो जाने का अनुमान है।

 

  • मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 98: मध्यप्रदेश के इंदौर में बुधवार देर रात 12 और मरीजों की कोरोनावायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या 75 हो गई। इंदौर के टाटपट्‌टी बाखल इलाके में बुधवार को संक्रमण संदिग्धों की स्क्रीनिंग करने पहुंचे कुछ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर लोगों ने पथराव कर दिया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
  • राजस्थान; कुल संक्रमित- 129: गुरुवार को 9 और संक्रमित मिले हैं। इनमें से रामगंज में 7 और जोधपुर-झुंझुनूं में 1-1 पॉजिटिव मिला है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 129 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रामगंज में मिले सातों संक्रमित पहले पॉजिटिव मिले एक व्यक्ति के क्लोज कॉन्टैक्ट में आए थे। वह व्यक्ति 17 करीबियों को संक्रमित कर चुका है। झुंझुनूं में संक्रमित मिला व्यक्ति निजामुद्दीन की तब्लीगी जमात में शामिल हुआ था। राज्य में बुधवार को 17 मामले सामने आए थे।
बीकानेर में पुलिसकर्मी बुजुर्ग दंपती से लॉकडाउन के दौरान घर में ही रहने की अपील करते हुए।
  • उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 117: उत्तरप्रदेश पुलिस ने दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल हुए 569 लोगों का पता लगा लिया है। इस बीच, शामली जिले की डीएम जसजीत कौर ने बताया कि यहां हॉस्पिटल के क्वारैंटाइन वार्ड में एक व्यक्ति ने खुदकुशी पर ली। उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण थे। उसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

  • दिल्ली; कुल संक्रमित- 152: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि बुधवार को यहां 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से निजामुद्दीन की जमात में शामिल हुए 29 लोग हैं। दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 700 लोगों में संक्रमण की आशंका है। कर्नाटक; कुल संक्रमित- 121: स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने गुरुवार को बताया कि यहां 11 नए संक्रमित मिले हैं। उन्होंने कहा कि निजामुद्दीन स्थित मरकज की जमात में राज्य से 362 लोग शामिल हुए थे। इनमें से बीदर के 27 लोगों में से 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाकी 16 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 5 हजार 106 वाहनों सीज किए गए।
  • गुजरात; कुल संक्रमित- 87: बुधवार को 13 और मंगलवार को संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए। अहमदाबाद में 55 साल का एक व्यक्ति और गांधीनगर में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में एक और संक्रमित बताया गया है, लेकिन वह कहां का है यह जानकारी नहीं दी गई। सोमवार को 7 नए मामले सामने आए थे।
अहमदाबाद में सरकारी दुकान पर अनाज लेने लाइन में लगी इन महिलाओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग नदारद है।
  • आंध्रप्रदेश; कुल संक्रमित 132: गुरुवार को यहां 21 नए मामले सामने आए। बुधवार को 57 नए मरीज मिले थे। इस बीच, राज्य के उप मुख्यमंत्री अमजद बाशा ने कहा है कि वे 2 मार्च को मुस्लिमों के लिए 4% आरक्षण देने की मांग के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई में गए। बाशा ने कहा- मीडिया की कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि मैं मरकज की जमात में गया था। यह झूठ है। उधर, मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने महामारी और लॉकडाउन को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों का वेतन फिलहाल टालने का आदेश दिया है। मंत्री विधायकों और जन प्रतिनिधियों का वेतन भी रोका गया है। हालांकि, पेंशनर्स को घर-घर जाकर राशि का भुगतान किया जा रहा है।
  • तेलंगाना; कुल संक्रमित- 132: राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए। यहां बुधवार को कोरोना संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए, जबकि 3 की मौत हुई। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 9 हो गया है। मरने वाले सभी लोग दिल्ली में तब्लीगी जमात में हिस्सा लेकर लौटे थे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। यहां सबसे ज्यादा 36 संक्रमित हैदराबाद में हैं।
  • असम; कुल संक्रमित- 16: राज्य में गुरुवार को कोरोना के 3 नए मरीज मिले। ये पूर्वी असम के गोलाघाट के रहने वाले हैं। ये सभी निजामुद्दीन की जमात से लौटे थे।
  • केरल; कुल संक्रमित- 265: संक्रमितों की संख्या के मामले में केरल महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। राज्य में सबसे ज्यादा 121 संक्रमित कासरगोड़ में हैं। इस बीच,  मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि दिल्ली में मरकज की जमात में शामिल लोगों को निशाना बनाने के लिए सोशल मीडिया पर इरादतन अभियान चलाया जा रहा है। इस महामारी के दौरान कोई धार्मिक अलगाव पैदा करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें नशे के आदी लोगों को डॉक्टर का पर्चा पेश करने पर शराब देने की व्यवस्था दी गई थी। यह रोक तीन हफ्ते के लिए लगाई गई है।

रेलवे ने 14 अप्रैल के बाद के रिजर्वेशन पर रोक नहीं लगाई
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रेलवे ने 14 अप्रैल के बाद के रिजर्वेशन करना शुरू कर दिए हैं। इस पर रेलवे ने स्पष्ट किया है कि 14 अप्रैल के बाद ट्रेन से यात्रा करने पर पहले भी रोक नहीं लगाई गई थी। यह कोई नया आदेश नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.