कोरोना: इटली में एक दिन में 727 मौतें, दुनिया में 47,231 लोगों की गई जान

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना की चपेट में आकर दुनिया में 47,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से प्रभावित ज्यादातर देशों में लॉकडाउन है. लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. इटली, स्पेन और अमेरिका में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.

0 1,000,225
  • अमेरिका में कोरोना से 24 घंटे में 884 लोगों की मौत
  • स्पेन में कोरोना से एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

पूरी दुनिया में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है. Johns Hopkins यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कुल 9,35,817 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 47,231 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 884 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई. जबकि अमेरिका में अबतक 4,960 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 2,16,515 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

इटली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 13,000 के पार

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण इटली में देखने को मिल रहा है और यहां अबतक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इटली में 727 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 13,155 तक पहुंच गया है. इटली में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,10,574 हो गई है.

स्पेन में कोरोना से अबतक 9,387 लोगों की मौत

यूरोपीय देश स्पेन में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. स्पेन में कुल मौत का आंकड़ा 9,387 तक पहुंच गया. इटली, अमेरिका, फ्रांस के बाद स्पेन चौथा ऐसा देश है, जहां कोरोना के संक्रमण के कारण चीन से ज्यादा मौतें हुई हैं. कोरोना से अबतक कुल 1,04,118 लोग स्पेन में संक्रमित हैं.

अमेरिका में 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में

अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यहां पिछले 48 घंटों में 1749 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में 2,15,417 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. मंगलवार को यहां 865 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद बुधवार को हुई मौतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बुधवार को अमेरिका में 884 मौतें हुईं. अमेरिका में मरने वालों की संख्या 4960 हो गई है.

दुनिया के किस देश में कोरोना से कितने लोगों की अबतक हुई मौत

इटली – 13,155

स्पेन – 9,387

अमेरिका – 4,960

फ्रांस – 4,032

चीन – 3,316

ईरान – 3,036

ब्रिटेन- 2,352

नीदरलैंड – 1,173

जर्मनी – 920

बेल्जियम – 828

स्विट्जरलैंड – 488

तुर्की – 277

ब्राजील – 240

स्वीडन – 239

पुर्तगाल – 187

साउथ कोरिया – 165

इंडोनेशिया – 157

ऑस्ट्रिया – 146

डेनमार्क – 104

Leave A Reply

Your email address will not be published.