चंडीगढ़/जालंधर. पंजाब में कोरोना वायरस से मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। सोमवार शाम को लुधियाना की एक महिला की पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में मौत हो गई थी, वहीं अब मंगलवार दोपहर चंडीगढ़ में पीजीआईएमईआर में उपचाराधीन मोहाली के बुजुर्ग के दम तोड़ने के बाद राज्य में संक्रमण से मौत का अब तक यह चौथा मामला है। साथ ही सूबे में अब तक कुल 55 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि खतरनाक विषाणु से निपटने के मकसद से राज्य में कर्फ्यू लगाया हुआ है, लेकिन बावजूद इसके लोग सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन नहीं कर रहे। इसी का नतीजा है कि सोमवार को एक ही दिन में चंडीगढ़ में 5 और मोहाली समेत पंजाब के विभिन्न जिलों में 3 मामले सामने आए। 44 घंटे में राज्य में तीसरी मौत…
- कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से नवांशहर जिले के गांव पठलावा के 70 वर्षीय बुजुर्ग की 18 मार्च को मौत हो गई। वह गुरुद्वारे में पाठी था और बीते दिनों जर्मनी से इटली के रास्ते पंजाब वापस आया था। संक्रमण की पुष्टि मौत के अगले दिन 19 मार्च को हुई थी।
- रविवार रात करीब 8 बजे अमृतसर के गुरु नानक देव मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दाखिल होशियारपुर जिले के गांव मोरांवाली के एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। खास बात यह रही कि वह भी नवांशहर के पाठी के संपर्क में आए हुए लोगों की लिस्ट में था।
- इसके बाद सोमवार शाम साढ़े बजे के करीब पटियाला में भर्ती लुधियाना के अमरपुरा की 42 वर्षीय महिला की भी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई। पंजाब में इतनी कम उम्र में मौत का यह पहला मामला है। उसके इलाके में रहने वाली एक लाख की आबादी को घर से बाहर निकलने पर केस दर्ज करने की चेतावनी दी गई है।
- अब मंगलवार दोपहर मोहाली के 65 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई। वह चंडीगढ़ में पीजीआईएमईआर में उपचाराधीन था और सोमवार को ही उसे संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बीते 44 घंटे के वक्त में राज्य में यह तीसरी और अब तक की चौथी मौत है।
किस इलाके में कितने लोग संक्रमित?
मौजूदा स्थिति में पंजाब, चंडीगढ़ और इससे सटे हरियाणा के पंचकूला में अब तक कुल 55 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 19 संक्रमित लोगों की सबसे बड़ी संख्या नवांशहर जिले में है।
चंडीगढ़ शहर में 13 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, वहीं मोहाली में 7, होशियारपुर में 6, जालंधर जिले में 5, लुधियाना में 2, पटियाला में 1 एक और अमृतसर में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
नवांशहर, होशियारपुर और जालंधर में कुल संक्रमित 25 लोग अकेले नवांशहर के पाठी के संपर्क में थे, इसके अलावा भी बहुत से लोग और भी जांच के घेरे में आए। गनीमत रही कि इन 25 के अलावा बाकी लोग संक्रमण से मुक्त पाए गए।
पहली मौत से पीजीआईएमईआर में मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि मंगलवार को दम तोड़ने वाला बुजुर्ग मार्केट व अन्य स्थानों पर घूमता रहता था। जब पुलिस उसे रोकती थी तो वह अपने आप को मुलाजिम कहकर धौंस जमाता था। सोमवार काे जैसे ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो पीजीआई में हड़कंप मच गया। पीजीआई के एक डॉक्टर व नर्स को क्वारंटाइन किया गया है।