कोरोना से देश में अब तक 44 मौतें / आज 2 जान गईं; केरल में 68 साल के बुजुर्ग की मौत, मध्यप्रदेश में 49 साल की महिला ने दम तोड़ा

केरल में कोरोना की वजह से मंगलवार सुबह एक व्यक्ति की जान गई, उसकी किडनी भी फेल हो गई थींं ​​​​​​इंदौर की रहने वाली जरीन को डायबिटीज के अलावा हाई ब्लडप्रेशर भी था सोमवार को देश में 11 मौतें हुईं; तेलंगाना में 5, महाराष्ट्र में 2, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश और बंगाल में एक-एक की जान गई

0 999,180

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। संक्रमण से अब तक 43 मौतें हो चुकी हैं। मंगलवार सुबह एक महिला और एक बुजुर्ग की जान गई। केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना पॉजिटिव 68 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के अफसर के मुताबिक, उसकी किडनी फेल हो चुकी थी। वहीं, मध्यप्रदेश के इंदौर में 49 साल की महिला जरीन बी ने सोमवार देर रात दम तोड़ दिया। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, वह डायबिटीज और हाई ब्लडप्रेशर की भी मरीज थी।

उधर, मुंबई में अभिनेता सलमान खान के 38 साल के भतीजे अब्दुल्ला खान उर्फ अबा का सोमवार रात इंतकाल हो गया। वह इंदौर के खान कम्पाउंड में रहते थे। अब्दुल्ला को रविवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया था। सांस लेने में परेशानी होने पर शाम को वेंटिलेटर पर रखा था। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

30 मार्च को 11 मौतें हुईं 

  • सोमवार को संक्रमण से मौतों के 11 मामले सामने आए। तेलंगाना में 5 लोगों की मौत हुई। वहीं, महाराष्ट्र में पुणे में 52 वर्षीय व्यक्ति और मुंबई में 80 साल के बुजुर्ग की जान गई। राज्य में अब तक 10 मौतें हो चुकी हैं। गुजरात के भावनगर में 45 वर्षीय महिला की जान गई। उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि सोमवार को हुई। यहां अब तक 6 लोगों मौत इस वायरस से हो चुकी है।
  • मध्यप्रदेश के इंदौर में 41 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ा। इसके साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5 हो गया है। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रहने वाली 54 वर्षीय महिला की मौत संक्रमण से हो गई। वह हाल ही में चेन्नई से इलाज करवाकर लौटी थी। राज्य में कोरोना से यह दूसरी मौत है। इसके अलावा, पंजाब में 55 वर्षीय महिला की मौत संक्रमण से मौत हुई। राज्य में कोरोना से यह तीसरी मौत है।

तेलंगाना: संक्रमण से जान गंवाने वाले सभी लोग मरकज से लौटे थे

13-15 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के मरकज से लौटे तेलंगाना के पांच और लोगों की सोमवार को कोरोनावायरस से मौत हो गई। इससे पहले भी एक 74 वर्षीय व्यक्ति की 28 मार्च को जान गई थी। वह भी 17 मार्च को मरकज से लौटा था। इसके साथ ही राज्य में अब तक छह लोग जान गंवा चुके हैं।

किस राज्य में कब हुई संक्रमण से मौत

तारीख मौतें राज्य उम्र
11 मार्च पहली मौत कर्नाटक 76 साल
13 मार्च दूसरी मौत दिल्ली 68 साल (महिला)
17 मार्च तीसरी मौत महाराष्ट्र 63 साल (महिला)
18 मार्च चौथी मौत पंजाब 70 साल
21 मार्च 5वीं मौत महाराष्ट्र 63 साल
21 मार्च 6वीं मौत बिहार 38 साल
22 मार्च 7वीं मौत गुजरात 67 साल
23 मार्च 8वीं मौत बंगाल 57 साल
23 मार्च 9वीं मौत हिमाचल 68 साल
24 मार्च 10वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल
25 मार्च 11वीं मौत तमिलनाडु 54 साल
25 मार्च 12वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल (महिला)
25 मार्च 13वीं मौत गुजरात 85 साल (महिला)
26 मार्च 14वीं मौत कश्मीर 65 साल
26 मार्च 15वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल
26 मार्च 16वीं मौत कर्नाटक 75 साल (महिला)
26 मार्च 17वीं मौत राजस्थान 73 साल
26 मार्च 18वीं मौत गुजरात 70 साल
26 मार्च 19वीं मौत राजस्थान 60 साल
26 मार्च 20वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल
27 मार्च 21वीं मौत कर्नाटक 65 साल
27 मार्च 22वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल (महिला)
28 मार्च 23वीं मौत केरल 69 साल
28 मार्च 24वीं मौत गुजरात 46 साल
28 मार्च 25वीं मौत महाराष्ट्र 85 साल
28 मार्च 26वीं मौत तेलंगाना 75 साल
29 मार्च 27वीं मौत जम्मू-कश्मीर 62 साल
29 मार्च 28वीं मौत गुजरात 45 साल
29 मार्च 29वीं मौत महाराष्ट्र 40 साल (महिला)
29 मार्च 30वीं मौत महाराष्ट्र 45 साल
29 मार्च 31वीं मौत पंजाब 62 साल
30 मार्च 32वीं मौत बंगाल 54 साल (महिला)
30 मार्च 33वीं मौत गुजरात 45 साल (महिला)
30 मार्च 34वीं मौत महाराष्ट्र 52 साल
30 मार्च 35वीं मौत मध्य प्रदेश 41 साल
30 मार्च 36वीं मौत महाराष्ट्र 80 साल
30 मार्च 37वीं मौत पंजाब 55 साल (महिला)
30 मार्च 38-42वीं मौत तलंगाना
31 मार्च 43वीं मौत मध्यप्रदेश 49 साल (महिला)
31 मार्च 44वीं मौत केरल 68 साल

Leave A Reply

Your email address will not be published.