पंजाब में में संक्रमण से तीसरी मौत, लुधियाना की महिला की पटियाला में ने तोड़ा दम; मोहाली के बुजुर्ग को संक्रमण की पुष्टि के साथ कुल संक्रमित 41 हुए

मौत का पहला मामला 18 मार्च को नवांशहर के बुजुर्ग रागी का, रविवार रात अमृतसर में दाखिल होशियारपुर के व्यक्ति ने तोड़ा दम बीते दिनों विदेश से आए 90000 एनआरआईज में से 55669 का पता लगा लिए जाने का दावा किया है और 34331 की तलाश

जालंधर/चंडीगढ़. पंजाब में कोरोना वायरस के आतंक का क्रम रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। सोमवार को लुधियाना की एक महिला ने पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में दम तोड़ दिया। बीते 24 घंटे में दो मौत और एक अन्य व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद अब तक राज्य में कुल तीन लोगों की इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई है, वहीं 41 लोग और भी पॉजिटिव हैं और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। हालांकि इस स्थिति से निपटने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से पिछले 7 दिन से कर्फ्यू लगाया गया है। देशव्यापी लॉकडाउन का भी सोमवार को छठा दिन बीत गया। दूसरी ओर पंजाब सरकार ने बीते दिनों विदेश से आए 90000 एनआरआईज में से 55669 का पता लगा लिए जाने का दावा किया है और 34331 की तलाश है। कहां कैसी है स्थिति…

  • पंजाब में अब तक कुल 1051 लोगों के नमून जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 881 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो 41 लोग पॉजिटिव हैं। इसके अलावा 129 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
  • पंजाब में कोरोना वायरस के 19 संक्रमित लोगों की सबसे बड़ी संख्या नवांशहर जिले में है। यहां के गांव पठलावा के 70 वर्षीय बुजुर्ग की बीती 18 मार्च को मौत हो चुकी है।
  • उसके संपर्क में आने के चलते होशियारपुर जिले के गांव मोरांवाली के भी एक व्यक्ति की संक्रमण के चलते ही जान चली गई। उसके अपने जिले नवांशहर के अलावा जालंधर और होशियारपुर में 25 लोग भी संक्रमितों की सूची में हैं।
  • पिछले दो दिन से प्रदेश में जहां कोरोना के संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया था, वहीं मोहाली में आज एक और व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हुई। लुधियाना और पटियाला में भी एक-एक केस पॉजिटिव आए। इस पुष्टि के साथ मोहाली जिला संक्रमित लोगों की संख्या 7 के साथ दूसरे नंबर है। होशियारपुर में 6, जालंधर में 5, लुधियाना में दो तो अमृतसर में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
  • सोमवार शाम लुधियाना की 42 वर्षीय महिला की पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में मौत हो गई, वहीं इसी बीच सोमवार शाम को मोहाली के एक व्यक्ति की मौत की भी अफवाह उड़ी,मगर उसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही। चंडीगढ़ में पीजीआईएमईआर में भर्ती यह शख्स जीवित बताया जा रहा है।

पंजाब में कोरोनावायरस संक्रमण से सोमवार को लुधियाना की 42 साल की महिला की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के चलते यह तीसरी मौत है। वहीं, सोमवार शाम तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 41 पर पहुंच गई है। इसी बीच, सोमवार को अमृतसर से 180 लोग मलेशिया के लिए रवाना हुए। इनमें से ज्यादातर भारतीय मूल के लोग हैं, जिन्हें मलेशिया की नागरिकता हासिल है। मलेशिया सरकार ने इन्हें वहां बुलाने के लिए विशेष विमान भेजा। रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पहुंचे जतिंदर सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द होने के कारण हम यहां फंसे थे।

उधर, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने प्रवासी श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। तिवारी ने इसमें लिखा है कि एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों पर उनकी स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी को भी क्वारैंटाइन किया जा सके।

क्रिकेट खेलने से रोका तो पुलिस पर पथराव
संगरूर जिले के मालेरकोटला में सोमवार को कर्फ्यू के बीच क्रिकेट खेल रहे युवकों को पुलिस ने रोका तो उन्होंने पथराव कर दिया। इसमें तीन पुलिसवाले घायल हुए हैं। बाद में पुलिस ने क्रिकेट खेल रहे कुछ युवकों को पकड़ लिया, जबकि कुछ मौके से भाग गए। वहीं, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अगले आदेश तक एक बार फिर टाल दी गई है। इससे पहले बोर्ड ने तीन अप्रैल से परीक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी।

संगरूर: पुलिस ने पथराव करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

बैंक के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़

प्रदेश में 1600 एलिमेंट्री टीचर्स ट्रेंड और 3 हजार बीएड टीचर्स की भर्ती निकाली गई थी, जिसके आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है। प्रदेश सरकार की तरफ इस आवेदन के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की गई कि तारीख में बदलाव होगा या नहीं। कर्फ्यू के सातवें दिन सोमवार को बैंक खुले तो फार्म भरने वालों की लगभग हर जगह भीड़ देखी गई। उनकी यह परेशानी उस वक्त और बढ़ गई, जब बैंक ने ड्राफ्ट बनाने से इनकार कर दिया।

फजिल्का में बैंक के बाहर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे।

बठिंडा में सब्जी को लेकर व्यापारियों में विवाद
सोमवार सुबह बठिंडा की सब्जी मंडी में दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को शांत कराया। इसके अलावा पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान लोगों को गुमराह करने और नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी से दु‌र्व्यवहार करने के आरोप में 6 लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.