दिल्ली / निजामुद्दीन में धार्मिक आयोजन में शामिल हुए 2 हजार लोग, इनमें 200 कोरोना संदिग्ध; बाकियों को इस इलाके से निकाला जा रहा
तब्लीगी जमात के मरकज में ठहरे 1200 लोगों को प्रशासन ने निकालना शुरू किया मरकज से वापस अपने राज्यों में जाने वाले 6 लोग कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत पर उसकी रिपोर्ट नहीं आई
नई दिल्ली. दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के धार्मिक आयोजन में इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे देशों से आए 2 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से 200 लोगों को कोरोना से संक्रमित होने की आशंका है। इस पूरे इलाके से 1200 लोगों को अभी निकाला जा रहा है। संदिग्धों को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। इन्हें सर्दी, खांसी और जुकाम की शिकायत है।
दिल्ली सरकार ने पुलिस को मार्कज, निजामुद्दीन के मौलाना के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा: दिल्ली सरकार
मार्काज़ में एक धार्मिक सभा में 300-400 लोग शामिल हुए थे और #COVID19 से संक्रमित होने की संभावना वाले निज़ामुद्दीन के 163 लोगों को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था pic.twitter.com/ZP8rbGHTwC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2020
तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल दो हजार लोगों में से कुछ लोग अपने राज्यों में चले गए थे। लेकिन, यहां से जाने वालों में 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग, विश्व स्वास्थ्य संगठन, नगर निगम और दिल्ली पुलिस की टीम मरकज से लोगों को निकालने का काम कर रही है।
निज़ामुद्दीन के संभावित रूप से संक्रमित #COVID19 मरीज की कल की मृत्यु हो गई, रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है: वरिष्ठ अधिकारी, लोक नायक अस्पताल, दिल्ली https://t.co/l6FVzRqOi1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2020
मरकज में रहने वाले ज्यादातर लोगों की उम्र 60 से ऊपर
पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन से पहले ही यहां से भीड़भाड़ हटाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे और लोगों से अपील की जा रही थी। लेकिन, तब्लीगी मरकज में जमा लोगों ने बात नहीं सुनी। यहां रहने वाले लोगों में ज्यादातर लोगों की उम्र 60 साल से ऊपर है। यहां से पिछले दो दिनों में 200 लोगों को कोरोनावायरस की जांच के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
आज दिल्ली में 25 नए #Coronavirus मामलों की रिपोर्ट मिली है, राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 97 हो गई है: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/cQLja0FoAS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2020
मरकज के आसपास का इलाका पूरी तरह सील
मरकज के आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। जिन लोगों को जांच के लिए ले जाया गया है, उनमें बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मलेशिया, सऊदी अरब, इंग्लैंड और चीन के करीब 100 विदेशी नागरिक शामिल हैं। पुलिस इस इलाके पर ड्रोन से निगरानी रख रही है।