इस राज्य में लॉकडाउन में भी डॉक्टर की पर्ची दिखाकर मिलेगी शराब, 7 लोग कर चुके सुसाइड
देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के तहत केंद्र सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) किया हुआ है. इस दौरान शराब (Liquor) की भी दुकानें बंद हैं.
नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. इस दौरान लोगों को बाजार से जरूरी सामान खरीदने की छूट है. इनमें राशन, सब्जी, फल, दूध समेत अन्य सामान शामिल हैं. लेकिन केरल (Kerala) में लोग शराब (Liquor) न मिलने के कारण आत्महत्याएं कर रहे हैं. 7 लोगों के सुसाइड कर लेने के मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पिनरई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने अहम निर्णय लिया है. उन्होंने एक्साइज डिपार्टमेंट को निर्देश दिए हैं कि जो लोग डॉक्टर द्वारा सलाह दिए गए पर्चा दिखाते हैं, उन्हें शराब मुहैया कराई जाए. बता दें केरल में शराब न मिलने के कारण अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
Kerala: With suicide cases being reported from various parts of the state after liquor sales were stopped here following #CoronavirusLockdown, CM Pinarayi Vijayan has directed the Excise Department to provide liquor to those with a prescription from doctors. (file pic) pic.twitter.com/piGPwc6Ol6
— ANI (@ANI) March 30, 2020
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने यह भी कहा कि लोगों को शराब के उपलब्ध ना होने के कारण हो रही परेशानियों के चलते सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री के बारे में भी सोच रही है. इसके साथ ही अगर शराब पीने वाले किसी व्यक्ति की तबीयत शराब की उपलब्धता ना होने के कारण खराब हो रही है तो एक्साइज डिपार्टमेंट उसका इलाज सुनिश्चित करे.
Kerala govt also has asked Excise Dept to provide free treatment to and admit people with withdrawal symptoms to de-addiction centers. CM had said that the govt is also considering option of online sale of liquor as the sudden unavailability of alcohol may lead to social problems https://t.co/yQjTXADNeM
— ANI (@ANI) March 30, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिलने से परेशान होकर केरल में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि त्रिसूर जिले के कोडंगलूर के सुनीश (32) ने कथित तौर पर नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि पिछले दो दिनों से शराब नहीं मिलने से परेशान होकर नोफल (34) ने आफ्टर शेव लोशन पी लिया.