देश में अब तक 35 मौतें, मध्य प्रदेश में चौथी और गुजरात में छठी मौत; बंगाल में भी चेन्नई से इलाज करवाकर लौटी महिला की जान गई

मध्य प्रदेश के इंदौर में 41 वर्षीय संक्रमित ने दम तोड़ा, राज्य में 4 की जान गई, दो इंदौर और दो उज्जैन के रहने वाले थे मध्य प्रदेश के अलावा सोमवार को गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में एक-एक संक्रमित की जान गई अमृतसर से मलेशिया भेजे गए 180 लोग, इनमें ज्यादातर भारतीय मूल के; 6 दिन नांदेड़ में फंसे 49 श्रद्धालु गुरदासपुर पहुंचे

0 999,101

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। संक्रमण से अब तक 35 मौतें हुई हैं। सोमवार को संक्रमण से मौतों के 4 मामले सामने आए। महाराष्ट्र के पुणे में 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में अब तक 9 मौतें हो चुकी हैं। गुजरात के भावनगर में 45 वर्षीय महिला की जान गई। उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि सोमवार को हुई। यहां अब तक 6 लोगों मौत इस वायरस से हो चुकी है। मध्य प्रदेश के इंदौर में 41 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ा। राज्य में अब तक 4 जानें गई हैं। इनमें दो इंदौर और दो उज्जैन के रहने वाले थे। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रहने वाली 54 वर्षीय महिला की मौत संक्रमण से हो गई। वह हाल ही में चेन्नई से इलाज करवाकर लौटी थी। राज्य में कोरोना से यह दूसरी मौत है।

किस राज्य में कब हुई संक्रमण से मौत

तारीख मौतें राज्य उम्र
11 मार्च पहली मौत कर्नाटक 76 साल
13 मार्च दूसरी मौत दिल्ली 68 साल (महिला)
17 मार्च तीसरी मौत महाराष्ट्र 63 साल (महिला)
18 मार्च चौथी मौत पंजाब 70 साल
21 मार्च 5वीं मौत महाराष्ट्र 63 साल
21 मार्च 6वीं मौत बिहार 38 साल
22 मार्च 7वीं मौत गुजरात 67 साल
23 मार्च 8वीं मौत बंगाल 57 साल
23 मार्च 9वीं मौत हिमाचल 68 साल
24 मार्च 10वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल
25 मार्च 11वीं मौत तमिलनाडु 54 साल
25 मार्च 12वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल (महिला)
25 मार्च 13वीं मौत गुजरात 85 साल (महिला)
26 मार्च 14वीं मौत कश्मीर 65 साल
26 मार्च 15वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल
26 मार्च 16वीं मौत कर्नाटक 75 साल (महिला)
26 मार्च 17वीं मौत राजस्थान 73 साल
26 मार्च 18वीं मौत गुजरात 70 साल
26 मार्च 19वीं मौत राजस्थान 60 साल
26 मार्च 20वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल
27 मार्च 21वीं मौत कर्नाटक 65 साल
27 मार्च 22वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल (महिला)
28 मार्च 23वीं मौत केरल 69 साल
28 मार्च 24वीं मौत गुजरात 46 साल
28 मार्च 25वीं मौत महाराष्ट्र 85 साल
28 मार्च 26वीं मौत तेलंगाना 75 साल
29 मार्च 27वीं मौत जम्मू-कश्मीर 62 साल
29 मार्च 28वीं मौत गुजरात 45 साल
29 मार्च 29वीं मौत महाराष्ट्र 40 साल (महिला)
29 मार्च 30वीं मौत महाराष्ट्र 45 साल
29 मार्च 31वीं मौत पंजाब 62 साल
30 मार्च 32वीं मौत बंगाल 54 साल (महिला)
30 मार्च 33वीं मौत गुजरात 45 साल (महिला)
30 मार्च 34वीं मौत महाराष्ट्र 52 साल
30 मार्च 35वीं मौत मध्य प्रदेश 41 साल

 

कोरोनावायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के दिए देश में किए गए 21 दिन के लॉकडाउन का सोमवार का छठा दिन है। राजस्थान में पलायन कर रहे मजदूरों के लिए चलाई गई बसों को सोमवार से बंद कर दिया है। अब जो जहां है वहीं रहे। राज्य सरकार द्वारा मजदूरों के लिए बस चलाने से आपाधापी की स्थिति बन रही थी। रविवार शाम को केंद्र ने राज्यों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की बात कही थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने बसों को बंद कर दिया।

ईरान से लाए गए भारतीय नागरिकों में से एक कोरोना पॉजिटिव

जोधपुर में रविवार सुबह ईरान से एयरलिफ्ट किए गए एक भारतीय में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। लद्दाख के रहने वाले 41 साल के इस व्यक्ति को सेना द्वारा बनाए गए वेलनेस सेंटर से शहर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह व्यक्ति ईरान से 25 मार्च को जोधपुर लाए गए 277 भारतीय नागरिकों के ग्रुप में था। हालांकि, संक्रमित की 72 वर्षीय मां की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। ईरान से अब तक 1036 भारतीयों को लाया गया है। इनमें से 552 को जोधपुर, जबकि 484 को जैसलमेर में सेना द्वारा तैयार वेलनेस सेंटर में रखा गया है। इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार सुबह तक 60 पहुंच गई। इनमें 25 संक्रमित सिर्फ भीलवाड़ा के हैं।

दो दिन में 525 बसें चलीं, बीएस-4 वाहन बेचने को शोरूम्स को छूट

रोडवेज प्रशासन के अनुसार रविवार को शाम 6 बजे तक 525 बसों से करीब 26 हजार लोगों अपने स्थान पर छोड़ा जा चुका है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत प्रदेश के वाहन डीलर्स साेमवार काे शोरूम खोल सकेंगे। वे शाम तक बीएस-4 के वाहनों के स्टॉक की सूची बनाकर आरटीओ-डीटीओ काे सौंपेंगे। इसी सूची में दिए गए बीएस-4 के वाहनों को 10 दिन में बेचा जा सकेगा। इनका 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

धौलपुर: स्टेडियम में शिफ्ट की गई मंडी
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए धौलपुर की बड़ी सब्जी मंडी को इंदिरा गांधी स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में लोग यहां सब्जियां खरीदने पहुंचे। इसके साथ स्टेडियम में हर दुकान के आगे लोगों के खड़े रहने के लिए निशान बनाए गए हैं।

पुलिस की मौजूदगी में बंटा मुफ्त राशन

जयपुर के बस्सी उपखंड के देवगांव में मुफ्त राशन बांटा गया। इस दौरान गेहूं लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इसे देखते हुए पुलिस ने लोगों को एक मीटर की दूरी पर खड़ा करवा गेहूं वितरित करवाया। डीलर श्यामलाल गुप्ता ने बताया कि ये भीड़ मेरे अकेले से नियंत्रण में नही होती। राजस्थान में हर महीने में गरीबों को मुफ्त राशन बांटा जाता है।

सीकर: परिवार में किसी को कोरोना की आशंका है… ऐसे सवालों से तैयार हो रहा जिले का डाटा 

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की पहल पर जिलेभर का एक डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। इसमें आपसे पांच सवाल पूछे जाएंगे।

1. क्या आपके परिवार में बाहर से कोई आया हुआ है?

2. परिवार में किसी को सर्दी-झुकाम-बुखार है या अन्य कोई बीमारी है?

3. किसी सदस्य को कोरोना संक्रमण की आशंका है?

4. परिवार में कितने सदस्य हैं?

5. 60 साल से ज्यादा उम्र वाले कितने लोग है? इन सवालों से जिले का डाटाबेस तैयार किया जाएगा।

पंजाब में कोरोनावायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार सुबह तक 37 लोग संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। वहीं पंजाब में पिछले सात दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है। इसी बीच, सोमवार को  अमृतसर से 180 लोग मलेशिया के लिए रवाना हुए। इनमें से ज्यादातर भारतीय मूल के लोग हैं, जिन्हें मलेशिया की नागरिकता हासिल है। मलेशिया सरकार ने इन्हें वहां बुलाने के लिए विशेष विमान भेजा। रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पहुंचे जतिंदर सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द होने के कारण हम यहां फंसे थे। उधर, नांदेड़ से 49 श्रद्धालु गुरदासपुर पहुंचे। कर्फ्यू के चलते बंद किए बैंक सोमवार को खुले। सुबह एक घंटे पब्लिक डीलिंग हुई, लेकिन बाद में बंद कर दी गई।

बैंक के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़

प्रदेश में 1600 एलिमेंट्री टीचर्स ट्रेंड और 3 हजार बीएड टीचर्स की भर्ती निकाली गई थी, जिसके आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है। प्रदेश सरकार की तरफ इस आवेदन के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की गई कि तारीख में बदलाव होगा या नहीं। कर्फ्यू के सातवें दिन सोमवार को बैंक खुले तो फार्म भरने वालों की लगभग हर जगह भीड़ देखी गई। उनकी यह परेशानी उस वक्त और बढ़ गई, जब बैंक ने ड्राफ्ट बनाने से इनकार कर दिया।

फजिल्का में बैंक के बाहर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे।

बठिंडा में सब्जी को लेकर व्यापारियों में विवाद
सोमवार सुबह बठिंडा की सब्जी मंडी में दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को शांत कराया। इसके अलावा पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान लोगों को गुमराह करने और नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी से दु‌र्व्यवहार करने के आरोप में 6 लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बठिंडा की सब्जी मंडी में व्यापारियों में विवाद हो गया। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं।

बठिंडा के बेअंत नगर में राशन नहीं मिलने के कारण सड़क पर आए लोग। सोशल डिस्टेंसिंग का यहां भी अता-पता नहीं।

ग्रामीणों को 10 रुपए किलो भी नहीं मिल रहा भाव
सुल्तानपुर, शाहकोट, नकोदर, मलसियां कपूरथला और आसपास के गांवों से सब्जी बेचने आए जिम्मेदारों को मंडी के सबसे पिछले हिस्से में सब्जी बेचने के लिए कहा गया। इनका कहना है कि यहां 10 रुपए किलो का रेट भी नहीं मिल रहा। पुरानी इलाकों में बिक रही सब्जियों के दाम ज्यादा हैं। मंडी अधिकारियों को शिकायत करते हुए कहा कि प्रशासन का एक रेट लिस्ट होने का दावा अव्यावहारिक है।

जालंधर में एसबीआई के बाहर लोग। आज यहां एक घंटे के लिए पब्लिक डीलिंग हुई थी। बाद में बंद कर दी गई। 

गुरदासपुर में नांदेड़ से लौटे 49 लोग होम क्वारैंटाइन
गुरदासपुर जिले के गाजीकोट के 49 लोग कर्फ्यू में फंस जाने की वजह से 6 दिन तक परेशान हुए। इन्हें गुरुद्वारे की तरफ से ट्रक बुक करके भेजा गया। सोमवार सुबह गुरदासपुर पहुंचे तो सिविल अस्पताल में चैकअप किया गया। किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं, फिर भी ऐहतियातन 14 दिन के लिए घरों में ही रहने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग भी निगरानी  रखेगा।

गुरदासपुर में नांदेड़ से लौटे सिख श्रद्धालु।

राजस्थान के 10 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 25 संक्रमित भीलवाड़ा में 

राजस्थान में कुल 33 जिले हैं। इनमें से अब तक 10 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा केस भीलवाड़ा में मिले हैं। यहां अब तक 25 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसके अलावा जयपुर में 10, झुंझुनूं में 7, जोधपुर में 8, प्रतापगढ़-डूंगरपुर में 2-2, अजमेर में 4, पाली, सीकर और चूरू में 1-1 संक्रमित मिला है।

बिहार में कोरोना महामारी के संदग्धों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां अब तक 2376 लोग निगरानी में हैं, सबसे ज्यादा 648 सीवान के हैं। इसके आलावा 15 मार्च के बाद विदेश से बिहार आए 3500 लोगों की लिस्ट तैयार की गई है। देश में 21 दिन के लॉकडाउन का सोमवार को छठा दिन है। कल 5 पॉजिटिव मिलने से बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 हो गया। दूसरी ओर, नीतीश सरकार ने दिल्ली-उत्तर प्रदेश से लौटे मजदूरों को बॉर्डर पर ही रोक दिया है। यहां उनके लिए राहत शिविरों में रहने-खाने का इंतजाम किया गया है।

गया: लॉकडाउन तोड़ने पर 8 के खिलाफ केस दर्ज, 5 वाहन जब्त
शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। बेवजह बाहर निकले 5 लोगों की गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस इलाके में सुबह-शाम गश्त कर रही है। शाम के 6 बजते ही सभी प्रमुख इलाके छावनी में तब्दील हो जाते हैं। सुबह 6 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद इमरजेंसी छोड़कर किसी भी स्थिति में बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।

गया में शाम 6 बजते ही प्रमुख इलाके छावनी में तब्दील हो जाते हैं।

लखीसराय: पहला केस मिलने के बाद 3 किलोमीटर का इलाका सील
जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के पटेलपुर की रहने वाली एक महिला कोरोना संक्रमित मिली। इसके बाद अधिकारियों ने यहां 3 किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया। एसपी ने यहां का दौरा किया और सभी को घर में ही रहने की सख्त हिदायत दी है। लोगों को एक दूसरे से नहीं मिलने की कड़ी चेतावनी दी गई है।

भागलपुर: बिहार-झारखंड बॉर्डर पर पुलिस लोगों को खाना खिला रही
पुलिस बिहार-झारखंड बॉर्डर पर फंसे लोगों को खाना खिला रही है। लॉकडाउन की वजह से यहां सैंकड़ों लोग फंसे हैं। भागलपुर एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर फंसे ट्रक चालकों और खलासियों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे जा रहे हैं। एसएसपी ने सामाजिक संस्थाओं से भी मदद की अपील की है।

भागलपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर लोगों को बैठाकर खाना खिलाती पुलिस।

मुजफ्फरपुर: मंडी और राशन दुकान खुलते ही लग जाती है भीड़
मुजफ्फरपुर में सुबह मंडी और राशन दुकान खुलते ही सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुट जाती है। लॉकडाउन का पालन कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। सामान खरीदने के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं। हालांकि, दोपहर के बाद शहर से सभी इलाके सूनसान हो जाते हैं।

मुजफ्फरपुर बाजार में सुबह से ही लोगों की भीड़ लग जाती है।

छपरा: होम डिलीवरी के बाद भी लॉकडाउन तोड़ रहे लोग
छपरा में होम डिलिवरी की सुविधा शुरू होने के बाद भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। सुबह हजारों की संख्या में लोग सामान खरीदने के लिए घरों से निकलते हैं। बाहर से आ रहे लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है।

छपरा में भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं।

मुंगेर: उरम्बा गांव में दहशत
कोरोना के चलते मुंगेर के उरम्बा गांव में दहशत है। इसी गांव के कोरोना मरीज की मौत हुई थी। रविवार को आए चार लोगों की जो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है वे सभी युवक के संपर्क में आए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.