25 हज़ार वर्कर्स के अलावा अपने घरेलू स्टाफ की ऐसे मदद कर रहे हैं सलमान खान

मिड डे से हुई बातचीत में सलमान के पिता सलीम खान ने बताया है कि उनके तीनों बच्चे अपने स्टूडियो के स्टाफ और हाउसहेल्प की लगातार आर्थिक मदद कर रहे हैं. उन्होंने इस बातचीत में कहा-” हमारी फैमिली का एक सिद्धांत है, हमारा पैसा जहां जाए, वहां दिखना चाहिए और किसी के काम आना चाहिए. पिछले 15 दिनों से हम बिल्डिंग और सलमान के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए खाने का इंतज़ाम करवा रहे हैं. हम सबको अपने स्टाफ लोगों की मदद करनी चाहिए.”

अक्षय कुमार के डोनेशन के बाद बॉलीवुड के बाकी सुपरस्टार्स पर पब्लिक ने कतई प्रेशर बढ़ा दिया है. लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि शाहरुख-सलमान ने कितना डोनेट किया और ब्ला-ब्ला टाइप की बातें. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एंप्लॉइज़ (FWICE) के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने बताया था कि सलमान खान कैसे फिल्म इंडस्ट्री के 25 हज़ार दिहाड़ी मज़दूरों की मदद कर रहे हैं. अब एक दिलचस्प खबर ये आ रही है कि अपने घर और प्रोडक्शन हाउस के स्टाफ लोगों के लिए सलमान खान परिवार क्या कर रहा है.

मिड डे से हुई बातचीत में सलमान के पिता सलीम खान ने बताया है कि उनके तीनों बच्चे अपने स्टूडियो के स्टाफ और हाउसहेल्प की लगातार आर्थिक मदद कर रहे हैं. उन्होंने इस बातचीत में कहा-” हमारी फैमिली का एक सिद्धांत है, हमारा पैसा जहां जाए, वहां दिखना चाहिए और किसी के काम आना चाहिए. पिछले 15 दिनों से हम बिल्डिंग और सलमान के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए खाने का इंतज़ाम करवा रहे हैं. हम सबको अपने स्टाफ लोगों की मदद करनी चाहिए.”

हालांकि जब उनसे सलमान के FWICE वर्कर्स के लिए उठाए कदम के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने उस बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं होने की बात कही. FWICE (Federation of Western Indian Cine Employees) के चेयरमैन बी.एन. तिवारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया- ”सलमान खान की संस्था बीइंग ह्यूमन डेली वेज वर्कर्स की मदद के लिए आगे आई है. उन्होंने हमें तीन दिन पहले फोन किया था. हमारी संस्था से कुल 5 लाख लोग जुड़े हैं, जिन्हें प्रति दिन काम करने के हिसाब से पैसे मिलते हैं. इन पांच लाख में से 25 हज़ार वर्कर्स ऐसे हैं, जिन्हें इस परिस्थिति आर्थिक मदद की सख्त ज़रूरत है. बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने कहा कि वो इन 25 हज़ार लोगों का ध्यान रख लेंगे. इसके लिए उन्होंने उन सभी लोगों के बैंक डिटेल्स मांगे, ताकि वो इन सभी लोगों तक डायरेक्ट पैसे पहुंचा सकें. ”

Leave A Reply

Your email address will not be published.