COVID-19 पॉजिटिव के संपर्क में आए थे RML हॉस्पिटल के 6 डॉक्टर और 4 नर्स, सभी क्वारेंटाइन
Delhi Coronavirus Updates: राममनोहर लोहिया अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टरों समेत 10 स्टाफ को क्वारेंटाइन किया है. दिल्ली में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 72 तक पहुंच चुकी है
नई दिल्ली. Coronavirus के संक्रमण के खतरों से आमलोगों के साथ ही डॉक्टर और नर्स भी अछूते नहीं हैं. दरअसल, दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital) में 6 डॉक्टर और चार नर्सों को क्वारेंटाइन (अलग-थलग) किया गया है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, ये सभी COVID-19 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे. अस्पताल की ओर से जारी बयान में भी इसकी जानकारी दी गई है. बता दें कि आरएमएल अस्पताल समेत देश की राजधानी के कई हॉस्पिटल में COVID-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
दिल्ली के अस्पतालों में लगातार COVID-19 के संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 29 मार्च को ऐसे 34 लोगों को भर्ती किया गया. जानकारी के मुताबिक, इन 34 लोगों के संपर्क में तकरीबन 300 लोग आए हैं. इन सभी लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है. सभी संदिग्ध मरीजों के बारे में कहा जा रहा है कि एक धार्मिक स्थल में बीते कई दिनों से रह रहे थे.
एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और डायरेक्टर डॉक्टर जे सी पासी ने बताया कि अस्पताल में पहले से ही कोरोना के 22 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 7 मरीज कोरोना के पॉजेटिव हैं. अस्पताल में इस समय कोरोना मरीजों के लिए 58 आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं. इसलिए अभी कुछ लोगों को जीबी पंत में भी शिफ्ट किया जाएगा.
Around six doctors and four nurses from RML Hospital have been sent to quarantine after they were exposed to a #COVID19 positive patient: Dr. Ram Manohar Lohia (RML) Hospital, Delhi
— ANI (@ANI) March 29, 2020
दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 72 तक पहुंची
इससे पहले 29 मार्च को ही एक साथ 23 लोगों के COVID-19 से संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई थी. इस तरह देश की राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमितों की तादाद 72 तक पहुंच गई है. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते दो लोगों की मौत तक हो चुकी है. बता दें कि COVID-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश के लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में लोगों का सामान्य तरीके से आना-जाना या घर से निकलना प्रतिबंधित है. आपात परिस्थितियों में ही निकलने की इजाजत दी गई है.