वुहान में लॉकडाउन से राहत / बैंक, हाई स्पीड ट्रेनें, सब-वे नेटवर्क और बस सर्विस बहाल, होटल और रेस्टोरेंट भी खुले; लेकिन, यहां बैठकर खाने पर रोक
आठ अप्रैल तक कुछ प्रतिबंध लागू रहेंगे, घरेलू उड़ानों पर भी रोक जारी रहेगी ऑटो इंडस्ट्री खुलने से कर्मचारी लौटे, 182 मेट्रो स्टेशन भी फिर शुरू
बीजिंग. चीन के हुबेई प्रांत के जिस वुहान शहर से कोरोनावायरस दुनिया में फैला, वहां अब हालात सामान्य हो होते जा रहे हैं। शनिवार से यहां ट्रेन, सब-वे नेटवर्क, बस और बैंक सेवाएं फिर शुरू हो गईं। ऑटो इंडस्ट्री समेेत कई सेक्टरों की 50 फीसदी बड़ी कंपनियों ने भी काम शुरू कर दिया। 182 मेट्रो स्टेशन खुलने से भीड़ नजर आने लगी है। अभी यहां बाहरी लोगों को प्रवेश की तो इजाजत है लेकिन, निकलने की नहीं। अधिकारियों का कहना है कि आठ अप्रैल के बाद यहां से निकलने की भी मंजूरी मिल जाएगी।
वुहान में शनिवार को एक हाईस्पीड ट्रेन से 12,000 यात्री वापस आए। यात्रियों को एक सीट छोड़कर बैठाया जा रहा है। कुछ शॉपिंग स्टोर खुल चुके हैं। बाकी अगले हफ्ते तक खुल जाएंगे। 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से परहेज करने को कहा गया है। कुल 180 बस रूट खोले जा चुके हैं।
दो-दो फेस मास्क, हजमैट सूट पहनकर पहुंच रहे यात्री
वुहान के स्टेशनों में 200 इंफ्रारेड इंटेलिजेंट टेम्प्रेचर मॉनिटरिंग इक्युपमेंट लगा दिए गए हैं। इससे लोगों का शारीरिक तापमान मापा जा रहा है। स्टेशनों पर पहुंचने वाले यात्री दो-दो फेस मास्क, ग्लव्स और हजमैट सूट पहनकर पहुंच रहे हैं। हजमैट ऐसा बॉडी सूट होता है, जो रसायनों और वायरस से शरीर की रक्षा करता है। वुहान स्टेशन का स्टाफ भी पूरी तरह सुरक्षा उपकरणों से लैस है। रिसेप्शन सेंटर पर उन लोगों को अलग किया जा रहा जो विदेश से आए हैं। सभी यात्रियों को मोबाइल पर ग्रीन कोड दिखाना होता है, जिससे उनके स्वस्थ होने का पता चलता है। जिनके पास यह ग्रीन कोड नहीं है, उन्हें न्यूक्लिक टेस्ट कराना होता है।
कुछ होटल और रेस्टोरेंट खुले, यहां बैठकर खाना खाने पर रोक
वुहान और उससे सटे शहर हुआंगांग में कुछ होटल और रेस्टोरेंट खोल दिए गए हैं। लेकिन, यहां बैठकर खाना नहीं खा सकते। आर्डर पैक कराके घर ले जाना होगा।
166.4 टन मेडिकल सप्लाई लेकर वुहान से यूरोप के लिए फ्रेट ट्रेन भी शुरू हुई
चीन से यूरोप के लिए चलने वाली फ्रेट (मालवाहक) ट्रेन फिर शुरू हो गई है। वुहान के वुजिशान स्टेशन से शनिवार को यह ट्रेन यूरोप के लिए 166.4 टन मेडिकल सप्लाई लेकर रवाना हुई। इसमें सर्जिकल टॉवेल, प्लास्टिक बैग, मेडिकल टेबल क्लॉथ आदि थे। यह ट्रेन 15 दिन बाद जर्मनी के शहर डुईसबर्ग पहुंचेगी। पिछले साल वुहान से कुल 408 बार ट्रेन यूरोप के लिए रवाना हुईं थीं।
Aer lingus EI9019 from China arrives into Dublin airport. Carrying a shipment of #PPE to aid frontline staff combat #COVID19 #coronavirus @VirginMediaNews pic.twitter.com/5BANGvvfT3
— Ruairi Carroll (@RCarrollTV) March 29, 2020
हर देश के लिए हफ्ते में 1 फ्लाइट
चीन में कोरोनावायरस को दोबारा फैलने से रोकने के लिए चीन ने विदेशियों की एंट्री बैन कर दी है। जिनके पास चीन का वीजा या रेजिडेंट परमिट पहले से है, उसे भी आने के लिए नया आवेदन देना होगा। इसके साथ ही अब यहां से हर देश के लिए हफ्ते में एक फ्लाइट जाएगी। इन फ्लाइट्स में भी 75 प्रतिशत से ज्यादा यात्री नहीं होंगे। इंटरनेशनल एयरट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अनुसार 23 जनवरी को जब वुहान में लॉकडाउन हुआ था, तब चीन की एविएशन इंडस्ट्री में सबसे बड़ी गिरावट आई थी। मार्च मध्य तक 5 लाख फ्लाइट्स रद्द हुई थीं। लोड फैक्टर 40% तक रह गया था, जो अब 60% हो गया है।