चडीगढ़. कर्फ़्यू के दौरान जहाँ पुलिस लोगों की मदद कर रही है, वहाँ ही कुछ मुलाजिमों का निर्दयी चेहरा भी सामने आया है। इन की वीडीओज़ वायरल होने बाद में कार्यवाही होनी शुरू हुई है। करतारपुर में लोगों के साथ मारपीट और गालियों निकालने वाले थानेदार लाईन उपस्थित कर दिया है। इस की वीडियो वायरल होने उपरांत सूबा सरकार ने इस का सख़्त नोटिस लिया है।
उधर, जम्मू और कश्मीर के बारामुल्ला सुसत में लोगों को गालीयां निकालने वाले पुलिस मुलाज़ीम को नौकरी से ही फ़ारिग कर दिया गया है। यह कार्यवाही भी वीडियो वायरल होने बाद में से गई जिस में पुलिस मुलाज़ीम लौकडाऊन दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए कहते समय भद्दी शब्दावली का प्रयोग करता नज़र आ रहा है।
पंजाब पुलिस की ऐसीं कई वीडीओज़ वायरल हो रही हैं। इन में पुलिस मुलजिम लोगों को बुरी तरह पीट रहे हैं। हैरानी की बात है कि यह लोग अपने ज़रूरी काम बारे पुलिस को बता रहे हैं परन्तु बगैर सुने ही उन को जानवरों की तरह पीटा जा रहा है। मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से इस का सख़्त नोटिस लेती पुलिस मुलाजिमों को ताड़ना की थी।
इसी तरह की एक वीडियो करतारपुर से सामने आई थी। यहाँ ज़रूरी सामान लेने जा रहे लोगों की थाना प्रमुख की तरफ से मारपीट की गई और गालियों निकालीं गई। इस की वीडियो वायरल होने उपरांत सूबा सरकार ने इस का सख़्त नोटिस लेती उसे लाईन हाजिर कर दिया है। करतारपुर में थाना प्रमुख पुष्प बाली ने अणमनुक्खी व्यवहार रखते बाज़ार में से कुछ नौजवानों को डंडो के ज़ोर के साथ दौड़ाया और कुछ को शरेआम मारपीट करके उन को ज़लील किया था।
इस सभी घटनाक्रम की वीडीओज़ थाना प्रमुख ने ख़ुद अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के पास से बनवाईं और अपने आप को ‘दबंग ’ साबित करने के लिए ख़ुद ही जनतक करवा दीं। थाना प्रमुख ने मुख्य बाज़ार में अपनी ऐक्टिवा पर सामान रख कर वापस घर जा रहे व्यक्ति की मारपीट करने की वीडियो ख़ुद बनाई। मारपीट का शिकार हो रहे व्यक्ति ने जरूरी सामान लेजाने बारे कह कर मिन्नतें भी की परन्तु थाना प्रमुख पर इसका कोई प्रभाव नहीं हो रहा है।