नई दिल्ली. देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों को देखते हुए मोदी सरकार (Modi Government) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है. इसके अनुसार पूरे देश में जरूरत पड़ने पर कोरोना वायरस (Covid 19) से संक्रमित मरीजों और संदिग्धोंं को केंद्रीय विद्यालयों में रखा जाएगा. यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भी इसके लिए आदेश पारित कर दिया है.
रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे देश में आवश्यकता पड़ने पर केंद्रीय विद्यालयों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये क्वारनटाइन हेतु तुरंत स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए.’
Know what to do if you have come in close contact with a confirmed #COVID19 case.
Share this information and help us to help you. Together we will fight #COVID19.#IndiaFightsCorona #CoronaOutbreak #SwasthaBharat #HealthForAll pic.twitter.com/GO5pD9T65P— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 27, 2020
कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे देश में आवश्यकता पड़ने पर केंद्रीय विद्यालयों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये क्वारनटाइन हेतु तुरंत स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए।
All Kendriya Vidyalaya to allow the use of school buildings for temporary housing of likely #COVID19 cases, in view of the #coronavirus situation in the country: Kendriya Vidyalaya Sangathan pic.twitter.com/hsLT4TV9Cv
— ANI (@ANI) March 27, 2020
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 724 हो गई है. साथ ही 17 लोगों की मौत इसके कारण हो चुकी है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने केन्द्रीय मंत्रियों को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों पर रोजाना रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं.
पीएमओ ने केन्द्रीय मंत्रियों को इस वायरस से निपटने के लिए उठाये गये कदमों जैसे रोगियों को पृथक करने की सुविधा और स्वास्थ्य देखरेख सुविधाओं के साथ-साथ आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता समेत लॉकडाउन के प्रभाव से निपटने के लिए किये गये उपायों पर एक दैनिक रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
All Kendriya Vidyalaya to allow the use of school buildings for temporary housing of likely #COVID19 cases, in view of the #coronavirus situation in the country: Kendriya Vidyalaya Sangathan pic.twitter.com/hsLT4TV9Cv
— ANI (@ANI) March 27, 2020
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाये गये कदमों पर जिला मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रतिदिन संपर्क बनाने रखने के निर्देश के साथ सभी केन्द्रीय मंत्रियों को एक राज्य सौंपा गया है.