शेयर मार्केट / सरकार के राहत पैकेज और आरबीआई द्वारा रेपो में कटौती के कदम के बाद भी बाजार में उतार-चढ़ाव, 1180 अंकों की बढ़त के बाद अब सेंसेक्स 270 पॉइंट नीचे

गुरुवार को सेंसेक्स ने 4.94% और निफ्टी ने 3.89% की बढ़त के साथ बंद हुए थे कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है

0 1,000,193

मुंबई. शुक्रवार को भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 801.04 अंक ऊपर और निफ्टी 307.65 पॉइंट ऊपर खुले। हालांकि, अब बाजार में उतार-चढ़ाव आ गया है। अभी सेंसेक्स 270.99 अंक नीचे 29,675.78 पर और निफ्टी 14.85 पॉइंट नीचे 8,626.60 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले गुरुवार को बाजारों में भारी बढ़त देखने को मिली थी। ट्रेडिंग के दौरान बाजार में 1500 अंक का उछाल देखने को मिला था। सेंसेक्स ने 1410.99 अंक या 4.94% की बढ़त के साथ 29,946.77 पर और निफ्टी ने 323.60 अंक या 3.89% की बढ़त के साथ 8,641.45 पर कारोबार खत्म किया था।

डाउ जोंस, नैस्डैक और एसएंडपी में भी रही तेजी
गुरुवार को अमेरिकी बाजार के साथ दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाउ जोंस 6.38 फीसदी की बढ़त के साथ 1,351.62 अंक ऊपर 22,552.20 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 5.60 फीसदी बढ़त के साथ 413.24 अंक ऊपर 7,797.54 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 6.24 फीसदी बढ़त के साथ 154.51 पॉइंट ऊपर चढ़कर 2,630.07 पर बंद हुए। फ्रांस के CAC 40 2.51 फीसदी बढ़त के साथ 4,543.58 अंको पर बंद हुआ।

इंडसइंड बैंक के शेयर में 15% तक बढ़त

गुरुवार को बैंकिंग सेक्टर में लगभग 45 प्रतिशत तक तेजी दिखी। ट्रेडिंग के दौरान इंडसइंड बैंक के शेयरों में 47.33% तक उछाल आया। वहीं, बाजार बंद होने पर इंडसइंड बैंक के शेयरों में 45.07 प्रतिशत की बढ़त रही। शुक्रवार को भी इस बैंक के शेयर में अब तक सबसे ज्यादा 14.99 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

बैंक बढ़त (%)
इंडसइंड बैंक 14.99%
फेडरल बैंक 9.93%
कोटक बैंक 2.79%
HDFC बैंक 5.87%
एक्सिस बैंक 14.99%
ICICI बैंक 6.60%
RBL बैंक 7.44%
SBI बैंक 8.79%
सिटी यूनियन बैंक 2.50%

आरबीआई ने रेपो रेट में 0.75% की कटौती की

कोरोनावायरस संकट के बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने रेपो रेट रेपो रेट में 0.75% की कटौती का ऐलान किया। लिहाजा रेपो रेट अब 5.15% से घटकर 4.4% हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे। उन्होंने बताया कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के 6 में से 4 सदस्यों ने रेट कट के पक्ष में वोट किया था। कोविड-19 की वजह से दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। कोविड-19 का असर कितना होगा, यह अभी नहीं कहा जा सकता। हालांकि, क्रूड की कीमतें घटने से कुछ राहत मिलेगी।

सरकार ने 1.70 लाख करोड़ के पैकेज दिया
कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। इस दौरान आम लोगों और खासकर गरीबों को परेशानी न हो, इसके लिए सरकार ने बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को तीन दिन में दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले कामगारों और गरीबों के लिए एक पैकेज तैयार है। यह पैकेज 1.70 लाख करोड़ रुपए का है। हमारी कोशिश रहेगी कि गांवों और शहरों में रहने वाला कोई भी गरीब भूखा न सोए। इसके तहत गरीबों को हर महीने 10 किलो का मुफ्त अनाज दिया जाएगा। किसानों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी। महिलाओं, बुजुर्गों और कर्मचारियों के लिए भी ऐलान किए गए हैं।

अमेरिकी पैकेज से बाजार को राहत
कोरोनावायरस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था में आ रही गिरावट को थामने के लिए अमेरिका 2 लाख करोड़ डॉलर (करीब 151 लाख करोड़ रुपए) का राहत पैकेज जारी करने जा रहा है। पैकेज को लेकर ह्वाइट हाउस और सीनेट के बीच सहमति बन गई है। इस खबर से अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोंस में उछाल देखी गई। यह 1929 की महामंदी के बाद से एक दिन में डाउ जोंस की सबसे बड़ी उछाल है। 25,000 करोड़ डॉलर का फंड ऐसे लोगों के लिए जिनकी नौकरी कोरोनावायरस के कारण चली गई या जिनका रोजगार प्रभावित हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.