कोरोना संकट पर वर्चुअल समिट / जी-20 देश 5 लाख करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे, मोदी ने कहा- दुनिया आर्थिक लक्ष्यों पर नहीं, इंसानियत पर फोकस करे

कोरोना को लेकर जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए

0 1,000,263

नई दिल्ली. कोरोनावायरस महामारी के बीच गुरुवार को जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस समिट में फैसला लिया गया कि कोरोना संकट से लड़ने के लिए जी-20 देश वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5 लाख करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हमें आर्थिक लक्ष्यों के बजाए मनुष्यों पर फोकस करना चाहिए। कोविड19 ने हम सभी को एक अवसर दिया है, जिसमें हम ग्लोबलाइजेशन के नए कंसेप्ट की ओर देख सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने कहा कि यह मंच आर्थिक और वित्तीय मुद्दों को दूर करने का प्लेटफॉर्म बनकर रह गया है। कई स्तर पर वैश्वीकरण ने हमें विफल कर दिया है। फिर चाहे आतंकवाद या जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने की बात हो। इससे पहले, मोदी ने जी-20 देशों के नेताओं से कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे से लोगों को बचाने के लिए साझा योजना बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसी योजना बनाई जाना चाहिए जिससे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों और विश्व स्वास्थ्य संगठन को मजबूत किया जा सके।

चुनौतियों से निपटने पर बात हुई- सूत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। इससे पहले न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जी20 वर्चुअल समिट के दौरान कोरोनावायरस के ओरिजीन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। पूरी चर्चा इस बात पर केंद्रित थी कि आखिर किस तरह इन चुनौतियों से निपटा जाए। इस दौरान ऐसा कोई प्रयास नहीं किया गया जिसमें वायरस को फैलाने के लिए किसी को दोषी सिद्ध किए जाने की बात हो।

जी-20 वर्चुअल क्रॉन्फ्रेंस का सुझाव मोदी ने ही दिया था
जी-20 वर्चुअल क्रॉन्फ्रेंस का सुझाव मोदी ने ही दिया था, जिसे मौजूदा मुखिया सऊदी अरब के किंग मोहम्मद बिन सलमान ने स्वीकार कर लिया था। सऊदी अरब ने ही समिट की अध्यक्षता की। बुधवार को मोदी ने ट्वीट किया था कि कोरोनावायरस से निटपने में जी-20 की भूमिका अहम होगी।

बैठक में कोरोना महामारी से पैदा हो रहे हालात और आर्थिक संकट पर चर्चा हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। पिछले साल के आखिर में चीन के वुहान से ही कोरोना संक्रमण की शुरूआत हुई थी। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस बैठक में कई अहम जानकारियां साझा कीं।

मोदी ने फोन पर की थी सऊदी किंग से बात
मोदी ने मंगलवार को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बात की थी। इस दौरान उन्होंने समूह-20 देशों की बैठक बुलाने का सुझाव दिया था। मोदी ने सऊदी प्रिंस को सार्क देशों के बीच हुई बातचीत के बारे में भी बताया था। इसके पहले मोदी ने इस विषय पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरीसन से भी बात की थी। मंगलवार को देर शाम रियाद स्थित जी-20 ऑफिस की तरफ से बैठक की सूचना जारी कर दी गई।

बैठक में हुए शामिल

इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक, डब्ल्यूएचओ, विश्व व्यापार संगठन, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन जैसे शीर्ष संगठन भी शामिल हुए। इसके अलावा आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन), अफ्रीकी संघ, खाड़ी सहयोग परिषद और अफ्रीका के विकास के लिये नई भागीदारी (एनईपीएडी) जैसे क्षेत्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। जी-20 में भारत के अलावा, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।

2022 में जी-20 देशों की अगुवाई करेगा भारत
2022 में जी-20 देशों की अगुआई करने की जिम्मेदारी भारत के पास आ जाएगी। ऐसे में अभी कोरोनावायरस की चुनौतियों को लेकर जो फैसला किया जाएगा, उन्हें आगे लागू करने में भारत को भी अहम जिम्मेदारी निभानी होगी। जी-20 में दुनिया के सबसे प्रभावशाली 20 देश शामिल हैं। इसका गठन 2007-08 के वैश्विक मंदी के बाद किया था। उसके पहले तक दुनिया के सबसे ताकतवर सात देशों का एक संगठन समूह-7 काम करता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.