प्यार से नहीं माने तो फिर किसी को मुर्गा बनाया, किसी को जमीन पर लिटाकर कराई परेड; सब जगह यही हाल

फिरोजपुर में पुलिस ने सब्जी मंडी बंद कराने के लिए हल्का बल प्रयोग किया, संगरूर में भी कई जगह डंडे से समझाया लोगों को बठिंडा और अबोहर में मुर्गा बनाए जाने और जमीन पर लेटकर परेड करने के मामले सामने आए

0 1,000,214

पंजाब में मंगलवार को कर्फ्यूका दूसरा दिन है, जिसके चलते तमाम बाजार और संस्थान बंद हैं। कार्यालयों को भी ताले लटके हुए हैं। लोगों को बिना वाजिब वजह के घर से निकलना मना है, लेकिन बावजूद इसके काफी संख्या में लोग सड़कों पर नजर आए। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने भांति-भांति के तरीके अपनाए। किसी को मुर्गा बनाया, किसी से उठक-बैठक लगवाई तो कोई जमीन पर लेटकर पलटियां मारता नजर आया। इसके अलावा कई लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

बठिंडा में यह युवक कार में मस्ती करने निकला था, लेकिन फिर कान पकड़कर मांगनी पड़ी माफी।
बठिंडा में ही सड़क पर नजर आए तीन युवकों को एक साथ मुर्गा बनाकर सबक सिखाते पुलिस कर्मचारी।
कर्फ्यू की स्थिति लागू कराने के लिए बठिंडा में रोड मार्च करते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.