-
महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक हुए फिलीपींस के एक नागरिक की किडनी फेल होने से मौत हुई
-
कोरोना संक्रमण देश के 23 राज्यों में पहुंचा, सबसे ज्यादा 89 केस महाराष्ट्र और 67 केरल में
-
कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए 22 राज्यों के 75 जिले 31 मार्च तक लॉकडाउन किए गए
नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के अब तक 415 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हुई। इसके चलते पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया है। ऐसा करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 15 नए मामले सामने आए। इनमें 14 मुंबई और 1 पुणे में मिला है। अब यहां कुल केस 89 हो गए हैं।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण से ठीक हुए फिलीपींस के एक 68 वर्षीय नागरिक की किडनी फेल होने से मौत हो गई। इससे पहले जांच में यह व्यक्ति निगेटिव पाया गया था। उसे रविवार को कस्तूरबा अस्पताल से एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। इस बीच ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) और इसके सभी केंद्रों में ओपीडी सेवाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गईं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक बार फिर लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की है। गुरुवार को राष्ट्र के नाम संदेश में उन्होंने देशभर में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने को कहा था।
कोरोना के खिलाफ सरकार की कोशिशों की SC ने की तारीफ, कहा- उन्हें काम करने दीजिए
कोरोना को रोकने के लिए दिल्ली समेत देश के 23 राज्यों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लागू है. सिर्फ आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. कल जनता कर्फ्यू के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह लड़ाई लंबी चलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें. SC ने कोरोना के खिलाफ सरकार की कोशिशों की तारीफ की. सरकार को सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश देने वाली याचिका पर CJI ने कहा, “सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. उसके आलोचक तक यही कह रहे हैं. उन्हें काम करने दीजिए.” कोर्ट ने याचिका सरकार को सौंपी. कहा- इन बिंदुओं पर भी गौर कर लिया जाए
- केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को राज्य में कोरोनो वायरस के प्रकोप को देखते हुए आपातकालीन कार्यों को छोड़कर अदालत को आठ अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया.यह निर्णय आज अदालत की पूर्ण बैठक के दौरान लिया गया। यह निर्णय 24 मार्च से लागू होगा. अदालत आठ अप्रैल तक गुरुवार और शुक्रवार को सजा निलंबन, हिरासत, बंदी प्रत्यक्षीकरण, जमानत और अग्रिम जमानत जैसी कुछ आपातकालीन मामलों पर विचार करने के लिए खुलेगी.
- कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच शिवसेना ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला अचानक लिया और इसी तरह का रुख रेल सेवा पर रोक लगाने के संबंध में भी अपनाया जबकि रेल सेवाओं पर बहुत पहले ही रोक लगा दी जानी चाहिए थी.शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा कि मुंबई में लोकल ट्रेनों समेत रेल सेवाओं पर अगर पहले ही रोक लगा दी गई होती तो कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इतनी वृद्धि नहीं होती.
- कोरोना के चलते जेलों में भीड़ कम करने के लिए SC का अहम आदेश. कई कैदी रिहा होंगे. राज्यों से फैसला लेने कहा कि किन सजायाफ्ता/विचाराधीन कैदियों को कुछ समय के लिए रिहा कर सकते हैं. सुझाव- 7 साल से कम की सज़ा पाए और छोटे अपराधों में विचाराधीन कैदियों को 6 हफ्ते का परोल देना ठीक रहेगा.
देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 415 हो गए हैं। रविवार रात तक संक्रमित लोगों की संख्या 360 थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. इन आंकड़ों में 41 विदेशी नागरिक और अब तक हुई सात मौत शामिल है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में रविवार को एक-एक मौत हुई जबकि पहले चार अन्य मौत कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में हुई थीं.
75 जिले लॉकडाउन
संक्रमण के खतरे की वजह से 22 राज्यों के 75 जिले 31 मार्च तक लॉकडाउन हैं। इसके बावजूद कई शहरों में लोग रविवार देर रात और सोमवार सुबह लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने की दोबारा अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा- लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं। इससे पहले
रविवार को भी उन्होंने लॉकडाउन किए गए शहरों के लोगों को घरों से बाहर न निकलने के लिए कहा था।
इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, रविवार को सबसे ज्यादा 81 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, यह एक दिन में सर्वाधिक है। इससे पहले शनिवार को 79 नए मामले सामने आए थे। कोरोना संक्रमण देश के 23 राज्यों में पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा 89 मामले महाराष्ट्र और उसके बाद केरल में 67 संक्रमित मिले हैं। कोरोना के 90% मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, सिर्फ 7% मामलों में रिकवरी हुई है। देश धीरे-धीरे लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है।
अपडेट्स
- केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन घोषित स्थानों पर इसका कड़ाई से पालन कराएं। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
- लखनऊ के घंटाघर के पास नागरिकता संशोधन के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन खत्म किया गया। इसके बाद सरकारी कर्मचारियों ने पूरे इलाके को सैनिटाइज किया।
- कानपुर में 25 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। हालांकि, सोमवार सुबह सब्जियों की दुकान पर लोगों की भीड़ नजर आई। लोगों का कहना था सब्जी खाने का जरूरी सामान है, लेकिन इनकी कीमतें बढ़ गई हैं।
- अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए इस्तेमाल होने वाले दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल संख्या 3 को 29 मार्च तक बंद किया गया।
- पुणे पुलिस ने कहा है कि शहर में 31 मार्च तक कर्फ्यू जारी रहेगा। जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगे। इस दौरान घर से निकलने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
- आंध प्रदेश राज्य परिवहन निगम बस की सेवाएं 31 मार्च तक रोक दी गई हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री परनी वेंकटरामैया ने ऑटो और टेम्पो नहीं चलाने की अपील की है। अन्य वाहनों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
- कैब एग्रिगेटर कंपनी ओला ने कहा है कि हम सरकार के निर्देश के मुताबिक लोगों को कम यात्रा करने के लिए बढ़ावा देंगें। कंपनी सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए गाड़ियां चलाएगी। हमारे नेटवर्क पर कम से कम गाड़ियां उपलब्ध होंगी।
- कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने कहा कि हर जिले में कोविड-19 के इलाज के लिए एक अस्पताल तय किया गया है। हमने 1000 वेंटिलेटर के ऑर्डर दिए हैं। राज्य में संक्रमण के अब तक 27 मामले सामने आ चुके हैं।
- ओडिशा में होम क्वारैंटाइन नियमों का पालन नहीं करने पर 4 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए।
महाराष्ट्र में स्थिति गंभीर
महाराष्ट्र में संक्रमण की स्थिति गंभीर है। रविवार को राज्य में कोरोना पॉजिटिव मिले 10 लोगों में से 5 में स्थानीय स्तर पर संक्रमण हुआ, जबकि 5 विदेश से लौटे थे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने माना कि स्थानीय स्तर पर संक्रमण बढ़ना निश्चित तौर पर चिंता की बात है। राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, जिम और स्वीमिंग पूल बंद कर दिए गए हैं। निजी क्लासेस, परीक्षाएं टालने का भी आदेश दिया गया है। सरकार ने किसी भी तरह के धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी है। राज्य के कई मंदिरों को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। हाईकोर्ट में सिर्फ 2 घंटे और जिला अदालतों में 3 घंटे ही काम होगा। पुणे में सबसे ज्यादा मरीज मिलने के बाद अब यहां के शनिवारवाड़ा किले को भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। महाराष्ट्र में आइसोलेशन में रखे गए मरीजों के बाएं हाथ पर मुहर लगाई जा रही है।
राजस्थान भीलवाड़ा में 27 मार्च तक 30 लाख लोगों की जांच होगी
भीलवाड़ा में कोरोना चेन बनी है। यहां एक संक्रमित डॉक्टर के जरिए 13 लोगों में संक्रमण फैला। फिर 6 हजार लोगों की स्क्रीनिंग करानी पड़ी। शनिवार को बांगड़ हॉस्पिटल के 5 और नर्सिंगकर्मी पॉजिटिव मिले। शुक्रवार को भी इसी अस्पताल के 3 डॉक्टर समेत 6 लोग पीड़ित पाए गए थे। अब भीलवाड़ा जिले को आइसोलेट करने के साथ पूरी 30 लाख की आबादी का सर्वे कर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में 300 टीमों ने 2 दिन में 40 हजार से ज्यादा परिवारों का सर्वे किया है। 27 मार्च तक जिले की स्क्रीनिंग कर ली जाएगी। अभी 722 लोग सामान्य खांसी-जुकाम से पीड़ित पाए गए हैं। 32 ऐसे लोगों का पता भी चला है जो हाल ही में विदेश से लौटे हैं या किसी विदेशी के संपर्क में आए हैं।