अमेरिका में कोरोना का बढ़ता असर, एक सीनेटर भी पॉजिटिव, अमेरिका में भी ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील,
दुनिया के अन्य देशों की तरह कोरोना वायरस अब अमेरिका में भी दहशत फैला रहा है. अमेरिका में एक और नेता को कोरोना हो गया है. कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद अमेरिकी कांग्रेस के कई सांसद खुद ही क्वारनटीन हो गए हैं. पाकिस्तान के सिंध में होगा लॉकडाउन, सेना से मांगी मदद
-
कोरोना की गिरफ्त में आने वाले रैंड तीसरे बड़े नेता
-
अमेरिका में कई सांसद खुद ही क्वारनटीन हो गए
अमेरिका में अब एक सीनेटर को भी कोरोना वायरस हो गया है. केंटुकी रिपब्लिकन सीनेटर रैंड पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले पहले अमेरिकी सीनेटर बन गए हैं.
सीनेटर रैंड पॉल ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें नोवल कोरोना वायरस हो गया है. कोरोना का शिकार होने वाले रैंज अमेरिका के पहले सीनेटर और अमेरिकी कांग्रेस के तीसरे सदस्य हैं.
सीनेटर पॉल ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा कि वह ठीक महसूस कर रहे हैं और सावधानी के साथ उनका टेस्ट किया गया. लेकिन सीनेट रिपब्लिकन को जब इस संबंध में जानकारी मिली तो वह उस समय बेहद अशांत थे.
US Senator Rand Paul (file pic) has tested positive for #Coronavirus, reports AFP news agency quoting staff pic.twitter.com/wpvzfivCTq
— ANI (@ANI) March 22, 2020
जीओपी के सीनेटरों ने सीएएन को बताया कि रैंड पॉल रविवार सुबह अपने सहकर्मियों के साथ जिम में थे, और कई लोगों ने इस ओर इशारा भी किया कि हाल के दिनों में उन्होंने कई सीनेॉ के साथ बैठे और लंच भी किया.
जीओपी लंच के दौरान मौजूद एक सूत्र ने बताया कि कंसास के सीनेटर जेरी मोरन ने कहा कि उन्होंने रविवार को सीनेट के स्विमिंग पूल में रैंड पॉल को देखा था.
अमेरिका में भी ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील, उपराष्ट्रपति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
भारत में जनता कर्फ्यू की तर्ज पर अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा घरों के अंदर रहने को कहा है. व्हाइट हाउस ने ट्वीट कर कहा है कि घरों में रहें और जिंदगी बचाएं. व्हाइट हाउस ने अपने ट्वीट में कहा है कि ये साझा राष्ट्रीय त्याग का वक्त है, इसके साथ ही ये वक्त इस पर भी गौर करने के लिए है कि सबसे ज्यादा जरूरी क्या ह
इस बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी ने भी कोरोना टेस्ट करवाया है. उनका टेस्ट निगेटिव आया है. माइक पेंस के प्रेस सेक्रेटरी मिलर ने कहा कि उन्हें ये बताकर खुशी हो रही है उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी करेन पेंस का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. बता दें कि शनिवार को माइक पेंस के ऑफिस में काम करने वाला एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, इसके बाद ये उप राष्ट्रपति ने टेस्ट करवाया है.
ईरान में मरने वालों की संख्या 1500 पार
कोरोना वायरस से बुरी तरह से पीड़ित ईरान में मरने वालों की संख्या 1500 पार कर गई है. ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा कि देश में 123 नई मौतें रिकॉर्ड की गई और ये आंकड़ा 1556 तक पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 966 नये मामले सामने आए हैं. ईरान में कोरोना वायरस से अबतक 20610 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
फ्रांस में 112 और मौतें
फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 112 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. इसके साथ ही इस देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 562 पहुंच गया है. फ्रांस में इस वक्त कोरोना से संक्रमित 6172 लोग अस्पताल में हैं, इनमें से 1525 लोगों की हालत गंभीर है.
इटली में 24 घंटें में 793 मौतें
इटली में कोरोना वायरस ने भारी तबाही मचाई है. यहां पर पिछले 24 घंटे में 793 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़ा 24 घंटे में मौत का सबसे बड़ा और दुखद रिकॉर्ड है. इटली में अबतक 4825 लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं. इस देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में 6557 का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही इटली में 53578 लोगो कोरोना से पीड़ित हैं.
पाकिस्तान में 730 लोग कोरोना पॉजिटिव
पाकिस्तान में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ईरान गए जायरीनों के पाकिस्तान लौटने के साथ ही वहां मरने वालों का संख्या लगातार बढ़ रहा है. पाकिस्तान में अबतक 730 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना: पाकिस्तान के सिंध में होगा लॉकडाउन, सेना से मांगी मदद
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अभी तक 645 पॉजिटिव केसों की पुष्टि हो चुकी है. हर घंटे ये संख्या बढ़ रही है. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित प्रांत सिंध है.
अकेले सिंध से ही 295 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा पंजाब से 152, बलोचिस्तान से 104, पीओके-गिलगिट बाल्टिस्तान से 56, खैबर पख्तूनख्वा से 31 और राजधानी इस्लामाबाद से 10 COVID-19 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
कोरोना वायरस संकट बढ़ने की वजह से अब प्रांतीय सरकारों को अहम शहरों में इमरजेंसी कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे फैसले लेने पड़ रहे हैं. सिंध प्रांत में पूरी तरह लॉकडाउन का फैसला लिया गया है.
धारा 144 के साथ ही लोगों के घरों से बाहर निकलने पर भी रोक लगा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन पर अमल कराने के लिए सिंध सरकार ने सेना से मदद मांगी है.
लॉकडाउन के दौरान सिर्फ किराना और दवा की दुकानों को ही खुलने की इजाजत है. बाकी हर तरह की दुकानें, मॉल्स और दफ्तरों को बंद रखने के आदेश दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, कर्फ्यू में कुछ ही घंटे की छूट दी जाएगी जिससे कि लोग खाने का सामान, दूध, दवाएं आदि खरीद सकें.
राजधानी इस्लामाबाद में आंशिक लॉकडाउन है. यहां कम से कम 15 दिन के लिए धारा 144 लगाई गई है. पंजाब और बलोचिस्तान में भी कई पाबंदियों का ऐलान किया गया है. पाकिस्तान ने कम से कम दो हफ्तों के लिए सभी फ्लाइट्स ऑपरेशन भी बंद कर दिए हैं.