सरकारी दफ्तराें में पब्लिक डीलिंग के काम दोपहर एक बजे तक कर सकती है सरकार

काेराेनावायरस काे फैलने से रोकने को कर्मचारी संगठनों की मांग पर सरकार का बड़ा कदम कैप्टन के नाम कर्मचारियों ने पत्र लिखकर वर्क फ्राॅम होम देने की मांग की

चंडीगढ़. काेरोना वायरस से अपने सरकारी मुलाजिमों को बचाने को लेकर अब पंजाब सरकार कर्मचारियों की पब्लिक डीलिंग का समय घटा सकती है। सरकार सरकारी कार्यालयों में पब्लिक डीलिंग का समय दोपहर तक का करने के बारे में विचार कर रही है। इस बारे में कर्मचारी संगठनों के द्वारा भी सरकार से मांग की गई है। सरकारी कर्मचारी मुलाजिम संगठनों की ओर से पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम का एक पत्र भेजा गया है।

जिसमें कर्मचरियों के संगठन ने सरकार को बताया है कि एक ओर तो सरकार 50 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते है। लेकिन सरकार के कई विभागों में ऐसी जगह है जहां एक हाल में 200 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे है। कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाने के लिए कर्मचरी संगठनों के द्वारा पब्लिक डीलिंग का समय घटाने के साथ कर्मचारियों को वर्क फ्रोम होम देने की मांग की है। लेकिन अभी सरकार द्वारा इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।
एक दो दिन में ले सकते हैं फैसला
कर्मचारी संगठनों द्वारा सीएम के नाम भेजा गया पत्र अब चीफ सैकेंट्ररी को मार्क कर दिया गया है। गुरुवार या आने वाले एक दो दिनों में इस पर सरकार कोई फैसला ले सकती है। सरकार भी चाहती है कि कर्मचारी संगठनों की मांग पर गंभीरता से विचार किया जाए। लेकिन अंतिम फैसला लेना अभी बाकी है।
कर्मचारियों ने बताई सरकार को अपनी परेशानी

पंजाब साझा मुलाजिम मंच के कनवीनर सुखचैन खैहरा का कहना है कि सीएम के नाम एक पत्र भेजा गया है। जिसमें यह बताया गया है कि कई ब्रांचों के हाल में 200 से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को 31 मार्च तक कर्मचारियों को वर्क फ्रोम होम देने की मांग की है।
काेरोनावायरस के 117 संदिग्धों की जांच 

कोरोना को लेकर 117 लोगों की जांच की गई है। जिसमें से अभी तक 1 मरीज को करोना की पुष्टि हुई है। जबकि 112 लोग  निगेटिव पाए गए। जबकि 4 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। जबकि 8 लोगों में इसके लक्षण पाए गए हैं। विभाग ने 1306 लोगों को निगरानी में रखा है। जबकि अस्पताल में 8 मरीजों और 1298 लोगों को घरों में निगरानी में रखा गया है। अमृतसर हवाई अड्डे पर  62570 लोगों की जांच की जिसमें से 7 संदिग्ध पाए गए। इसी तरह से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मोहाली में 7048, अमृतसर वाघा /अटारी बार्डर चेक पोस्ट पर  7574 की जांच की और 1 संदिग्ध मरीज मिला। गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक चेक पोस्ट पर 18188 लोगों की जांंच की गई।
घरों में मिड डे मील देने पर भी विचार कर रही सरकार
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार विद्यार्थियों को घरों में ही मिड-डे-मील मुहैया करवाने या इसके बदले उनके खातों में पैसे डालने पर भी विचार रही है। हालांकि अब तक ऐसी कोई विनती प्राप्त नहीं हुई।

कोराेना के चलते इटली से शव लाने में हो रही देरी 

खन्ना में ललहेड़ी रोड पर जगत काॅलोनी के लखवीर सिंह (35) की मौत इटली हाे गई है। हालांकि उसकी माैत बीमारी के चलते हुई है। उनकी माैत का काेराेना से लेना देना नही है। लेकिन काेरोना के चलते बेटे के शव को लाने में परिवार वालाें काे परेशानी हाे रही है।

हॉकी इंडिया ने अप्रैल में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप का शेड्यूल बदला
जालंधर मेें हॉकी इंडिया ने अप्रैल में होने वाले अपने सभी नेशनल टूर्नामेंट स्थगित कर नई तारीखों का एलान किया है। 10 से 20 अप्रैल को होने वाली 10वीं हॉकी इंडिया जूनियर वुमेन चैंपियनशिप बी-डिवीजन 29 अप्रैल से होगी। 10वीं हॉकी इंडिया जूनियर मेन्स चैंपियनशिप बी-डिवीजन अब 14 मई से शुरू होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.