तमिलनाडु / विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका; तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत, 11 घायल
फैक्ट्री में धमाका पटाखे बनाने वाले शेड के नीचे हुआ। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे तीन गोदाम और शेड जलकर राख हो गये।
चेन्नई. तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शुक्रवार शाम को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। मृतकों में पांच महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक सत्तूर के पास सिपीपराई में स्थित फैक्ट्री में 30 मजदूर काम कर रहे थे। मजदूर जब पटाखे बनाने के लिए रसायनों का मिश्रण तैयार कर रहे थे, उसी वक्त विस्फोट हो गया।
Virudhunagar District Collector: Eight persons died and 11 were injured in an explosion at a fireworks factory, today. #TamilNadu
— ANI (@ANI) March 20, 2020
पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में धमाका पटाखे बनाने वाले शेड के नीचे हुआ। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे तीन गोदाम और शेड जलकर राख हो गये। तीन मजदूर आग में गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#TamilNadu: 8 Die, 11 Injured in Explosion at Fireworks Factory in #VirudhunagarDistricthttps://t.co/APzZW1TwKx
— LatestLY (@latestly) March 20, 2020