Covid 19: AIIMS में नहीं होंगे कोई भी गैर जरूरी ऑपरेशन, रेग्युलर अपॉइंटमेंट भी कैंसिल
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के एम्स प्रशासन ने केवल आपातकालीन परिस्थिति में ही यहां ऑपरेशन करने का निर्णय लिया है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना खतरा बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए राजधानी दिल्ली (Delhi) के एम्स प्रशासन ने केवल आपातकालीन परिस्थिति में ही यहां ऑपरेशन करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही सभी गैर-जरूरी वैकल्पिक प्रक्रियाओं और सर्जरी को स्थगित कर दिया गया है. अब अगले आदेश तक केवल आपातकालीन जीवन रक्षक सर्जरियां यहां के ऑपरेशन थियेटरों में हो सकेंगी. इससे पहले दिल्ली एम्स ने मरीजों के सारे अपॉइंटमेंट कैंसिल करने की जानकारी दी थी.
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS): All non-essential elective procedures and surgeries are to be postponed and only emergency life-saving surgeries will be taken up in various Operation Theaters (OTs) of AIIMS. #Coronavirus
— ANI (@ANI) March 20, 2020
हॉस्पिटल प्रबंधन की तरफ से मरीजों को बहुत ज्यादा जरुरत होने पर हॉस्पिटल आने की सलाह दी गई है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है. वहीं, दिल्ली के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल में अगले आदेश तक सभी गैर जरूरी सर्जरी को कैंसिल करने का निर्णय लिया जा चुका है.
दिल्ली के मार्केट 3 दिनों तक रहेंगे बंद
बता दें, राजधानी दिल्ली के सभी मार्केट (थोक एवं खुदरा बाजार) को तीन दिनों तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की एक बैठक में इस तरह का निर्णय लिया गया. अब दिल्ली के सारे मार्केट शुक्रवार 21 मार्च से सोमवार 23 मार्च तक तक बंद रहेंगे.
मॉल बंद करने का दिया आदेश
इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के कारण सभी मॉल को 31 मार्च 2020 तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया है. लेकिन मॉल में मौजूद ग्रोसरी, फार्मेसी और सब्जी की दुकानें खुली रह सकती हैं.