लखनऊ. कोरोना वायरस (Corona Virus-Covid 19) से संक्रमित पायी गईं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के लंदन से लौटने के बाद महज अपने घर में नहीं बल्कि अन्य तीन पार्टियों में शिरकत करने की खबरें आ रही हैं. एक वीडियो में वो लखनऊ में लोकायुक्त संजय मिश्रा के घर एक पार्टी में डांस करती नजर आ रही हैं.
#Breaking
देखिए कनिका कपूर की पार्टी की #Exclusive तस्वीरें, कई राजनेता भी पार्टी में शामिल हुए थे pic.twitter.com/uZBGjxKRFQ— News18 India (@News18India) March 20, 2020
बताया जा रहा है कि लोकायुक्त संजय मिश्रा के घर 11 मार्च को एक फूलों की होली पार्टी आयोजित की गई थी. इसमें कनिका कपूर अपने पिता के साथ पहुंची थीं. इसमें उन्होंने ना केवल जमकर होली खेली थी बल्कि उन्होंने जमकर डांस भी किया था. इसका एक एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है.
इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि इस पार्टी के अलावा उन्होंने अपने घर पर एक पार्टी आयोजित की थी. इसमें भी काफी संख्या में लोग जुटे थे. जबकि कुछ अन्य तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें वो राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत के साथ नजर आ रही हैं. इसके बारे में वसुंधरा राजे सिंधिया ने खुद एक ट्वीट करके बताया है, “कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गई थी. कनिका कपूर, जो कि #Covid19 संक्रमित पाई गई हैं, वह भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं. सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं.”
बताया जा रहा है कि इसी तरह 10 दिन पहले लंदन से लौटने के बाद कनिका कपूर चार पार्टियों में शिरकत कर चुकी हैं. ऐसे में वो जिन भी लोगों के संपर्क में आई हैं उन सभी लोगों की पहचान की जा रही है. उन लोगों की भी जांच और आइसोलेशन में रखे जाने को लेकर खोजबीन जारी है.
वसुंधरा राजे ने कनिका के बारे में क्या कहा
कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जो कि #Covid19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं।
सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 20, 2020
उल्लेखनीय है कि करीब दो महीने से दुनियाभर में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इसकी शुरुआत चीन से हुई. इसके बाद सबसे ज्यादा इटली और ईरान में हालात बिगड़े. अमेरिका और यूरोपीय देशों में इसका कहर बना हुआ है. कुछ समय पहले भारत से विदेश जाने और आने वाली सभी फ्लाइट्स के यात्रियों के लिए गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई थी. लेकिन करीब 10 दिन पहले जब कनिका लंदन से लौटीं तब उनकी मेडिकल जांच नहीं कराई गई.
कनिका के अनुसार जब वो लौटीं तब उनकी तबीयत खराब नहीं थी. बीते चार दिनों में उनकी तबीयत बिगड़ी है. हालांकि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि कनिका को लंदन से कोरोना का संक्रमण लगा होगा. इसी वजह से उनके लंदन से आने के बाद की पार्टियों में जिन-जिन लोगों के संपर्क में आते देखा जा रहा है उन्हें भी मेडिकल जांच के लिए कहा जा रहा है.