-
पठानकोट के सैली कुलियां समेत शहर के सैनगढ़, मॉडल टाउन, ढांगू रोड, बजरी कंपनी, प्रीत नगर में मचाया कुत्ते ने आतंक
-
नगर निगम के हेल्थ अफसर डॉ. एनके शर्मा का कहना-कुत्तों की नसबंदी करवाने का टेंडर करवा दिया
पठानकोट. पठानकोट नगर निगम एक साल से शहर में आवारा कुत्तों को पकड़कर स्टरलाइजेशन का काम शुरू नहीं करवा सका है। नतीजतन बुधवार को सैली कुलियां समेत शहर के सैनगढ़, मॉडल टाउन, ढांगू रोड, बजरी कंपनी, प्रीत नगर में एक ही दिन में आवारा कुत्ते ने करीब 40 से अधिक लोगों को काट लिया। इनमें 10 बच्चे भी हैं, जिनके चेहरे, माथे और बाजू को कुत्ते ने बुरी तरह से नोच खाया है।
आसपास मौजूद लोगों ने आवारा कुत्ते को पकड़कर मारने की कोशिश भी की, लेकिन वह भाग निकला। कुत्ते के काटने से जख्मी हुए लोगों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सैली कुलियां के लोगों का कहना है कि पास ही रोड पर भंडारा खाकर लोग वापस लौट रहे थे तो कई घर के बाहर खड़े थे और कई गली से निकल रहे थे, जिन्हें आवारा कुत्ते ने एक-एक करके काटा। जब स्थानीय लोग कुत्ते को पकड़ने के लिए भागे तो वह भाग गया।
सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में प्राइवेट में 10 हजार से अधिक कीमत वाला ईम्युन ग्लोब्युलिन इंजेक्शन लोगों को फ्री लगाया गया। स्टाफ ने कुत्ते के काटने से जख्मी हुए लोगों को एक महीने के भीतर 4 और इंजेक्शन लगवाने को कहा है। बताते चलें कि सिविल अस्पताल में रोजाना 10 से 12 केस आवारा कुत्तों के काटने के आते हैं। कुत्ते के काटे लोगों ने आवारा कुत्तों की नसंबदी न करने के लिए निगम को जिम्मेदार ठहराया है।
इन लोगों को काटा
आवारा कुत्ते के काटने से लक्ष्य, विवान, वरुण, आशीष, गौतम, बुआ दित्ता, रत्न लाल, कर्ण सिंह (20), चंद्रा मोहन (61), राजरानी (43), हरप्रीत सिंह (21), वीरू (35), अशोक कुमार (29), मोहित (9), निशु, नैरी (6), अमन सिंह (34), माया (35) निवासी प्रीत नगर, जीवन निवासी भदरोआ, राकेश कुमार निवासी बैंक कालोनी, नितेश निवासी माॅडल टाउन, अशोक कुमार निवासी सुंदर नगर, सुदेश निवासी ढांगू, सिमरन निवासी पठानकोट, विजय कुमार, वंश, आरती, सुनैना आदि को कुत्ते ने काटा है।
अगले हफ्ते से स्टरलाइजेशन शुरू करवा देंगे : डॉ. एनके शर्मा
उधर, नगर निगम के हेल्थ अफसर डॉ. एनके शर्मा से जब आवारा कुत्तों की नसबंदी को लेकर पूछा गया तो उनका कहना था कि कुत्तों की नसबंदी करवाने का टेंडर करवा दिया गया है। अगले हफ्ते ठेका लेने वाली कंपनी आवारा कुत्तों की नसबंदी का काम शुरू कर देगी। वहीं, निगम अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कोई हलकाए हुए कुत्ते ने सैली कुलिया एरिया में कुछ लोगों को काटा है, वहां निगम टीम को भेजा गया है।