कोरोना वायरस: सरकार के आदेश के बाद CBSE ने स्थगित किए 10वीं और 12वीं के एग्जाम
एचआरडी मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने आईआईटी (IIT), इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 'जेईई' (JEE) को स्थगित कर दिया है.
नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई (CBSE), सभी शैक्षणिक संस्थानों को चल रही परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित करने के आदेश दिये हैं. एचआरडी मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने आईआईटी (IIT), इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा ‘जेईई’ (JEE) को स्थगित कर दिया है.
केंद्र सरकार के इस आदेश के बाद सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की जारी परीक्षाएं बुधवार को 31 मार्च तक स्थगित कर दीं. सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘‘भारत और विदेश में सीबीएसई की जारी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित की जाती हैं और इसे स्थिति के आकलन के बाद पुन: निर्धारित किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘जारी मूल्यांकन कार्य भी इस अवधि के दौरान निलंबित रहेगा.’’
निशंक ने किया था ये ट्वीट
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा कि- छात्रों की सेहत का ध्यान रखते हुए मैंने सीबीएसई और एआईओएस को सभी परीक्षाएं 31 मार्च 2020 तक स्थगित करने के निर्देश दिए हैं. मैं सभी छात्रों से अनुरोध करता हूं कि वे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई हेल्थ एडवायज़री का जरूर पालन करें.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बुधवार को सीबीएसई और देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी जाएं.मानव संसाधन विकास मंत्रालय में सचिव अमित खरे ने एक आधिकारिक संदेश में कहा, ‘‘शैक्षिक सत्र और परीक्षा कार्यक्रम बनाये रखना जरूरी है, लेकिन साथ ही विभिन्न परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के साथ ही शिक्षकों एवं अभिभावकों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है.’’उन्होंने कहा, ‘‘सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सहित चल रही सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित की जाएं और उसके बाद पुन:र्निर्धारित की जाएं.’’
डीटीएच पर शुरू होंगी क्लासेस
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बुधवार को कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूली छात्रों के लिए स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों पर ई-कक्षाएं शुरू करेगा.
निशंक ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय छात्रों, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप स्कूल से दूर रहते हुए भी अपनी पढ़ाई से जुड़े रहें, हम जल्द ही स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों पर ई-क्लास शुरू कर रहे हैं. आपके पाठ्यक्रम के अनुरूप पूरी स्कूली शिक्षा सामग्री होगी.’’
Keeping in view the health concerns of Students, I directed CBSE and NIOS to postpone exams and evaluation till 31st March 2020. I request all Students to follow the health advisory issued by @MoHFW_INDIA.@narendramodi@PMOIndia @drharshvardhan@PIB_India @DDNewslive
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) March 18, 2020
चार घंटे का समय किया गया तय
निशंक ने कहा, ‘‘चयनित राज्यों के लिए स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों पर रोजाना चार घंटे का समय मंजूर किया गया है. चूंकि आप कोरोना वायरस के कारण स्कूल नहीं जा रहे हैं इसलिए हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस समय का अधिकतम लाभ उठायें और अपनी पढ़ाई से जुड़े रहें. हम इसे प्राथमिकता से ले रहे हैं.’’
देश में कोरोनोवायरस के चलते स्कूल और विश्वविद्यालय 31 मार्च तक बंद हैं.