Coronavirus Live Updates: ईरान में फंसे 255 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित
कोरोना की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. स्कूल-कॉलेज, मॉल, सिनेमाहॉल बंद कर दिए गए हैं. कोरोना से जुड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ...
- वायरस के कारण सऊदी प्राइवेट सेक्टर में कामकाज 15 दिन बंद, अमेरिका नेवी मेडिकल शिप इस्तेमाल करेगा
- विदेश में 276 भारतीय संक्रमित पाए गए, ईरान में सबसे ज्यादा 255 तो यूएई में 12 लोग वायरस की चपेट में
- ईरान में 103 साल की संक्रमित महिला स्वस्थ, इससे पहले 93 साल की महिला भी स्वस्थ हुई थी
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बेंगलुरु में दो नए केस मिलने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 151 हो गई है. इनमें 25 विदेशी हैं. कोरोना ने अब तक तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके साथ ही भारतीय सेना का एक जवान भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. स्कूल-कॉलेज, मॉल, सिनेमाहॉल बंद कर दिए गए हैं. भारत में लॉक डाउन जैसे हालात बन रहे हैं.
विदेश में 276 भारतीय संक्रमित, सबसे ज्यादा ईरान में
विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार को लोकसभा को बताया गया कि विदेश में 276 भारतीय कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा ईरान में 255 हैं। इसके साथ ही यूएई में 12, इटली में 5, और हॉन्गकॉन्ग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में एक-एक संक्रमित है।
फेसबुक और गूगल संक्रमण को ट्रैक करेंगी
अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक और गूगल सरकार के साथ मिलकर संक्रमण को ट्रैक करेंगी। इसके लिए वह अपने पास मौजूद लोगों के डेटा का इस्तेमाल करेंगी। स्मार्टफोन से लोगों की लोकेशन ट्रेस की जाएगी। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक गूगल प्रवक्ता जॉनी लू ने यह जानकारी दी। ऐसे में चिंता जताई जा रही है कि लोगों के पर्सनल डेटा का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।
कोरोना से सबसे ज्यादा मौत के मामले में अभी भी चीन सबसे ऊपर है. यहां 3,237 लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं, इटली में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. यहां 2503 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा, ईरान में 988, स्पेन में 533, फ्रांस में 175, अमेरिका में 112, ब्रिटेन में 71, दक्षिण कोरिया में 84, नीदरलैंड में 43, जापान में 29, स्वीट्जरलैंड में 27, भारत में 3, जर्मनी में 26, फिलीपींस में 14 और इराक में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के ये आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं.
दुनिया में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बुधवार दोपहर 2 लाख 03 हजार 842 हो गया। 170 देश प्रभावित हैं। मरने वालों की संख्या 8 हजार 231 पहुंच गई है। 82,866 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। यूरोप में एशिया से ज्यादा मौतें हो गई हैं। यूरोप में कुल 3,421 और एशिया में 3,384 मौतें हो चुकी हैं। यूरोपियन यूनियन ने संक्रमण को रोकने के लिए बुधवार को अपनी सीमाओं को सील कर दिया। उधर, अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन नूचिन के कहा है कि अमेरिका में बेरोजगारी दर 20% तक पहुंच सकती है। वहीं, लॉस एंजिल्स के अस्पतालों में खून की कमी हो गई है। इसकी वजह रक्तदान करने वालों की कमी है। हवाई द्वीप ने पर्यटकों से फिलहाल न आने की गुजारिश की है। अमेरिकी सरकार संक्रमण से बेहतर तरीके से निपटने के लिए जल्द ही नेवी के दो हाईटेक शिप इस्तेमाल कर सकती है।
ईरान: 103 साल की संक्रमित बुजुर्ग महिला ठीक हुई
ईरान में कोरोनाावयरस की चपेट में आने के बाद 103 साल की बुजुर्ग महिला स्वस्थ हो गई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वह सेमनान शहर के अस्पताल में भर्ती थी। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वह ईरान में दूसरी सबसे ज्यादा उम्र वाली महिला हैं, जो इस संक्रमण से बच निकलीं। इससे पहले केर्मान शहर में 91 साल की महिला के ठीक होने का मामला सामने आया था।
श्रीलंका : दो हफ्ते इंटरनेशनल फ्लाइट्स नहीं आएंगी
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने बुधवार सुबह एक आदेश जारी किया। इसमें कहा गया, “कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए श्रीलंका में अगले दो हफ्ते तक किसी इंटरनेशनल फ्लाइट को उतरने की इजाजत नहीं दी जाएगी।” मंगलवार को सरकार ने तीन दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी। सरकार ने एक बयान अलग से भी जारी किया। कहा, “मुश्किल दौर में आपसे उम्मीद करते हैं कि सभी नागरिक घर में ही रहें। भीड़ वाली जगहों पर बिल्कुल न जाएं। सरकारी नियमों का पालन करें।” श्रीलंका में बुधवार सुबह तक कुल 44 मामले सामने आ चुके थे।
सऊदी अरब : प्राईवेट सेक्टर में फिलहाल कामकाज बंद
सऊदी अरब सरकार ने संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्राईवेट सेक्टर को 15 दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए। सरकारी बयान में कहा गया, “पानी, बिजली और संचार जैसी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी प्राईवेट सेक्टर में 15 दिन कामकाज नहीं होगा।” मंगलवार को सऊदी प्रशासन ने मस्जिदों में होने वाली नमाज पर रोक लगा दी थी। सऊदी में मंगलवार तक संक्रमण के 171 मामले सामने आ चुके थे।
जापान : शिंजो करेंगे समीक्षा
सीएनएन ने जापान सरकार के हवाले से बताया है कि प्रधानमंत्री शिंजो आबे जल्द ही कोरोनावायरस के कारण उपजे हालात पर समीक्षा बैठक करेंगे। आबे की दिक्कत टोक्यो ओलिंपिक को लेकर ज्यादा है। दुनिया में कई खेल आयोजन रद्द किए जा चुके हैं। इंटरनेशनल ओलिंपिक एसोसिएशन पर भी दबाव बढ़ रहा है। हालांकि, आबे ने सोमवार को ही कहा था कि जापान टोक्यो ओलिंपिक रद्द या टालेगा नहीं।
अमेरिका : हवाई में पर्यटक न आएं
अमेरिका के हवाई द्वीप की अर्थव्यवस्था मुख्य तौर पर पर्यटन पर निर्भर है। लेकिन, कोरोनावायरस ने इसे झकझोर दिया है। गवर्नर डेविड इगे ने होनोलुलु में कहा, “मैं उन सभी पर्यटकों से विनम्र आग्रह कर रहा हूं कि वो हवाई में छुट्टियां मनाने का कार्यक्रम कम से कम एक महीने के लिए टाल दें। बेहतर होगा आप अपने प्रोग्राम को री-शेड्यूल करें।” हवाई में अब भी सैकड़ों पर्यटक मौजूद हैं। प्रशासन सभी का हेल्थ चेकअप कर रहा है।
अमेरिका : सभी 50 राज्यों तक पहुंचा संक्रमण, रोजगार पर असर
अमेरिका में 50 राज्य हैं। बुधवार को कोरोनावायरस ने इन सभी को चपेट में ले लिया। बुधवार को अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा 105 हो गया। वेस्ट वर्जीनिया में कोरोना का पहला मामला मंगलवार शाम सामने आया। वॉशिंगटन में 50 लोग संक्रमण से मारे जा चुके हैं। न्यूयॉर्क में 12 और कैलिफोर्निया में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में मंगलवार रात कोरोनावायरस के अर्थव्यवस्था पर असर को लेकर मीटिंग हुई। वित्त मंत्री स्टीवन नूचिन ने रिपब्लिकन सीनेटर्स को बताया कि संक्रमण का खतरा इसी तरह बढ़ता रहा तो अमेरिका अर्थव्यवस्था की हालत 2008 की आर्थिक मंदी से भी बदतर हो सकती है। नूचिन ने चेतावनी दी कि कोरोना की वजह से बेरोजगारी दर 20% तक पहुंच सकती है। इसके पहले अमेरिकी मीडिया ने चेतावनी दी थी कि कोरोना का असर हेल्थ सेक्टर के साथ अर्थव्यवस्था को भी तबाह कर सकता है।
नासा : टेलिवर्क का आदेश
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बुधवार को संक्रमण से बचने के लिए सख्त कदम उठाया। नासा के प्रशासनिक प्रमुख जिम ब्रिडस्टाइन ने कहा, “ये सही है कि हमारे बुहत कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन, जोखिम मोल नहीं लिया जा सकता। लिहाजा, सभी कर्मचारियों से कहा गया है कि टेलिवर्क ही करें। यानी इन्हें ऑफिस आने की जरूरत नहीं है।”
यूएन : सुरक्षा परिषद की सभी बैठकें रद्द
संयुक्त राष्ट्र ने इस हफ्ते प्रस्तावित सुरक्षा परिषद की सभी बैठकों को रद्द कर दिया है। सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता फिलहाल चीन के पास है। चीन ही कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। संक्रमण का पहला मामला भी यहीं सामने आया था। हालांकि, यूएन ने एक बयान में ये भी कहा है कि राजनयिकों और मीडिया के लिए विश्व संस्था खुली रहेगी।
इजराइल : हेल्थ सेक्टर को मदद देगी सेना
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइली जल्द ही देश में मेडिकल फेसेलिटीज को मदद करने जा रही है। इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए सेना ने एक आदेश भी तैयार कर लिया है, जिस पर सरकार विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल में संक्रमण छिपाने के कुछ मामले सामने आने के बाद संदिग्धों के फोन टैप किए जा रहे हैं। अगर हालात बिगड़ते हैं तो यहां नेशनल लॉकडाउन किया जा सकता है। इसकी जिम्मेदारी सेना संभालेगी।
पाकिस्तान : हालात भयावह, इमरान ने राष्ट्रीय एकता दिखाने की अपील की
जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान में बुधवार दोपहर तक कोरोनो संक्रमण के कुल 249 मामले सामने आ चुके हैं। दो लोगों की मौत हो चुकी है। दिक्कत ये है कि संक्रमण के संदिग्धों को क्वारैंटाइन या आइसोलेट करने की कोई व्यवस्था नहीं है। सिंध के कुछ स्कूलों में संदिग्धों को ठहराया जा रहा है। यहां एक ही हॉल में 58 संदिग्ध संक्रमित मौजूद हैं। सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने महामारी से निपटने के लिए लोगों से जिम्मेदारी के साथ राष्ट्रीय एकता दिखाने की अपील की है। उन्होंने टीवी पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार मेडिकल सुविधाओं और दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में हर संभव कदम उठा रही है।
बांग्लादेश: कोरोनावायरस से पहली मौत, नेपाल में सिनेमा हॉल पर रोक
बांग्लादेश में कोरोनावायरस की वजह से बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां 14 लोग संक्रमित है। उधर, नेपाल सरकार ने सिनेमा हॉल, कल्चरल सेंटर, स्टेडियम, स्पोर्ट्स ग्राउंड, हेल्थ क्लब, म्यूजियम, स्विमिंग पुल और अन्य मनोरंजक गतिविधियों को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।
यूएस नेवी के मेडिकल शिप इस्तेमाल होंगे
अमेरिका में जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन मार्क मिल जल्द ही एक बड़ा फैसला ले सकते हैं। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए अमेरिकी नौसेना के दो नेवी शिप हॉस्पिटल आम लोगों को हेल्थ फैसेलिटी दे सकते हैं। इनमें से एक शिप सैन डियागो और दूसरा नॉरफ्लॉक में तैनात है। दुनिया में किसी अन्य देश के पास अमेरिकी नेवी जैसे मोबाइल शिप हॉस्पिटल नहीं हैं। इनमें किसी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं और हर तरह के मेडिकल उपकरण मौजूद हैं। रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि अमेरिकी सेना ने हेल्थ डिपार्टमेंट को पांच लाख मास्क मुहैया कराए हैं।
लास एंजिल्स में खून की कमी
सीएनए के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में कोरोनावायरस के डर की वजह से लोग ब्लड डोनेट नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह से यहां के ब्लड डोनेशन सेंटर्स में खून की कमी हो गई है। शहर की हेल्थ डायरेक्टर क्रिस्टियाना घाली ने कहा, “हर रोज की तुलना में रक्तदान करने वालों की संख्या साढ़े पांच हजार कम हो गई है। मैं साफ कर देना चाहती हूं कि ब्लड डोनेशन पूरी तरह सुरक्षित है।”
यूरोपीय संसद के सदस्य रहे जर्मनी के नेता कोरोना पॉजिटिव
जर्मनी में चांसलर पद के उम्मीदवार फ्रेडरिक मर्ज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फ्रेडरिक 1989-1994 तक यूरोपीय संसद के सदस्य भी रहे हैं। वह क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हैं और अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं।
अमेरिका और ब्रिटेन को लेकर चेतावनी
इम्पीरियल कॉलेज लंदन के रिसर्चर नील फर्ग्युसन का नया अध्यन अमेरिका और ब्रिटेन को सख्त चेतावनी है। फर्ग्युसन मैथमैटिकल बॉयोलॉजी के प्रोफेसर हैं। उन्होंने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा, ‘अगर वक्त रहते कोरोनावायरस पर काबू नहीं पाया गया तो अमेरिका और ब्रिटेन के लिए तस्वीर भयावह हो सकती है। अमेरिका में 22 और ब्रिटेन में 5 लाख नागरिक इस संक्रमण से मारे जा सकते हैं।’ फर्ग्युसन ने कोविड-19 की तुलना 1918 में फैले फ्लू से की। प्रोफेसर के मुताबिक, कोरोना का असर सिर्फ हेल्थ सेक्टर सीमित तक नहीं रहेगा। आने वाले वक्त अर्थव्यवस्था पर भी इसका गंभीर असर हो सकता है।
पुतिन एडमिनिस्ट्रेशन के सदस्यों का टेस्ट हुआ
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के प्रशासन में शामिल सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया गया है। पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कसोव ने इस बात की जानकारी दी। बताया कि पुतिन की क्रीमिया यात्रा में जाने वाली पत्रकार कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई है। उन्होंने कहा कि जो पत्रकार विदेश होकर आए हैं, उन्हें राष्ट्रपति के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
संक्रमण से प्रभावित टॉप 10 देश
देश | मामले | मौतें |
चीन | 80,894 | 3,237 |
इटली | 31,506 | 2,503 |
ईरान | 17,361 | 1,135 |
स्पेन | 13,716 | 598 |
फ्रांस | 7,730 | 175 |
अमेरिका | 6,524 | 116 |
द. कोरिया | 8,413 | 84 |
नीदरलैंड | 1,705 | 43 |
जापान | 1601 | 36 |
जर्मनी | 10,069 | 26 |
भारत | 152 | 3 |