कोरोना वायरस पर पीएम मोदी की सांसदों को सलाह, कहा- अभी सतर्क रहने की जरूरत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मीडिया की भी तारीफ की और कहा कि कोरोना (Covid-19) जैसे इस गंभीर मुद्दे पर मीडिया ने सकारात्मक भूमिका निभाई है.
बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने आज कुछ सांसदों द्वारा सत्र को रोकने के लिए लिखे पत्र पर निराशा व्यक्त की और कहा कि हम देश के 130 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि हैं। #CoronavirusOutbreak https://t.co/rYFAkx2srv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2020
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश की जनता से सुझाव मांगे हैं. पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘बहुत लोग कोविड-19 के लिए टेक्नोलॉजी के जरिए समाधान साझा कर रहे हैं. मैं उनसे @mygovindia पर अपने सुझाव साझा करने की अपील करता हूं. आपका ये प्रयास कई तरह से मदद कर सकता है.’ प्रधानमंत्री ने इसके आगे #indiaFightscprona भी लिखा है.
एक लाख रुपये राशि का पुरस्कार देने का ऐलान
पीएम के ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट का बैनर है. जिसपर एक चैलेंज के बारे में जानकारी दी गई है. जिसका नाम है COVID-19 Solution Challenge. इसके चैलेंज के विजेता को एक लाख रुपये राशि का पुरस्कार देने का भी ऐलान किया गया है.
कोरोना को लेकर एकजुट होकर उटाए जा रहे कदम