COVID-19: PM मोदी ने SAARC सदस्यों को किया एकजुट, भारत इमरजेंसी फंड में देगा 1 करोड़ डॉलर
मोदी ने नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका, अफगानिस्तान और भूटान के राष्ट्र प्रमुखों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की सार्क देशों में कोरोना के 178 मामले: भारत के बाद पाकिस्तान में सर्वाधिक 34 मामलों की पुष्टि, 7 हजार लोग निगरानी में, सार्क (SAARC) देशों से चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इमरजेंसी फंड बनाने की पेशकश की. यह एक वॉलंटियरी फंड होगा, जिसमें सभी देश अपनी मर्जी के मुताबिक योगदान दे सकेंगे.
नई दिल्ली/ इस्लामाबाद/ ढाका/ काठमांडू. दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारत और पाकिस्तान समेत सार्क के 8 देशों अब तक 178 मामलों की पुष्टि हुई है। भारत में सबसे ज्यादा 109 मामले सामने आए। पाकिस्तान में 34 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर रविवार को 7 देशों के राष्ट्र प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इसमें नहीं आए, उन्होंने अपने स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना संकट पर चर्चा के लिए भेज दिया। इस दौरान मोदी ने कहा कि तैयार रहना और घबराना नहीं, संक्रमण से लड़ने के लिए यही भारत का मंत्र है।
इस दौरान पीएम मोदी ने इमरजेंसी फंड बनाने की पेशकश की. उन्होंने कहा कि इससे सभी देश मदद ले सकेंगे.पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बताया कि यह एक वॉलंटियरी फंड होगा, जिसमें सभी देश अपनी मर्जी के मुताबिक योगदान दे सकेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 74 करोड़ रुपये भारत की ओर से दिया जाएगा. इस फंड के पैसों का सभी सार्क देशों के सदस्य जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकेंगे.
WATCH via ANI FB: PM Modi leads India at the video conference of all SAARC member countries, over #COVID19.https://t.co/3mo97GEPcV pic.twitter.com/hWHCHd4FQR
— ANI (@ANI) March 15, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा– डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को महामारी घोषित किया है। हेल्थकेयर सुविधाओं को लेकर विकासशील देश होने के नाते हमारे सामने बड़ी चुनौती है। सार्क देशों को कोरोना से लड़ाई में मिलकर काम करना चाहिए और सफलता हासिल करनी चाहिए। भारत ने किस तरह इस वायरस से लड़ने का काम किया, वह मैं आपको बताया हूं। तैयार रहना और परेशान नहीं होना हमारा मंत्र रहा है। हमने ट्रैवल रिस्ट्रक्शन लगाए, लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया, मेडिकल स्टॉफ को ट्रेनिंग दी। हमने विदेशों में फंसे अपने नागरिकों का भी ध्यान रखा। विदेशों में फंसे 1400 से ज्यादा भारतीयों को वापस लाए। विदेशों में फंसे लोगों को मोबाइल टीमों के जरिए पहचाना और हमें यह भी पता चला दूसरे देश भारत में फंसे अपने नागरिकों को लेकर भी चिंतित हैं।
Timely action for a healthier planet.
Tomorrow at 5 PM, leaders of SAARC nations will discuss, via conferencing, a roadmap to fight the challenge of COVID-19 Novel Coronavirus.
I am confident that our coming together will lead to effective outcomes and benefit our citizens.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2020
सार्क देशों के नेताओं ने मोदी की पहल को सराहा
सार्क देशों ने मोदी को शुक्रिया कहा, अपनी तैयारियां बताईं
- अफगानिस्तान: राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा- भारत सार्क और शंघाई सहयोग का महत्वपूर्ण सदस्य है। हमें कोरोनावायरस से मुकाबला करने के लिए टेली-मेडिसिन का एक सामान्य ढांचा तैयार करना चाहिए। सीमाओं के बंद होने से भोजन, दवाओं और बुनियादी वस्तुओं की उपलब्धता की महत्वपूर्ण समस्या हो जाएगी।
- श्रीलंका: राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने कहा- सबसे पहले अपने अनुभवों, विचारों को साझा करने, चुनौतियों को समझने और इससे लड़ने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा करने के लिए मोदी को धन्यवाद देना चाहिए। कोरोना की वजह से हमारी अर्थव्यवस्था को झटका लगा है। विशेष रूप से पर्यटन क्षेत्र, जो पिछले साल के आतंकी हमले के बाद ठीक हो रहा था।
- मालदीव: राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा- भारत से सहायता प्राप्त करने के लिए मालदीव भाग्यशाली है। मैं सरकार की ओर से मोदी और भारत के लोगों की सराहना करता हूं।
- नेपाल: प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा- मैं पीएम मोदी को इस महत्वपूर्ण और समयबद्ध पहल के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारे सामूहिक ज्ञान और प्रयास से हमें कोरोनावायरस से लड़ने के साथ ही सार्क देशों के लिए मजबूत और ठोस रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी।
- बांग्लादेश: प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा- मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने यह पहल की। मैं भारतीय छात्रों के साथ वुहान (चीन) से हमारे 23 छात्रों को लाने और उनके इलाज के लिए शुक्रिया।
PM Narendra Modi at video conference of all SAARC member countries,over #COVID19: I would like to thank you all for joining this special session.I especially thank our friend,Nepal PM KP Sharma Oli who has joined us immediately after his recent surgery.I wish him speedy recovery. pic.twitter.com/pah10JNt5A
— ANI (@ANI) March 15, 2020
सार्क देशों में संक्रमितों की संख्या
देश | संक्रमित मरीज |
भारत | 109 |
पाकिस्तान | 34 |
अफगानिस्तान | 11 |
श्रीलंका | 10 |
मालदीव | 10 |
बांग्लादेश | 02 |
भूटान | 01 |
नेपाल | 01 |
कुल | 178 |
भारत, पाकिस्तान और नेपाल ने बॉर्डर सील किए
कोरोना के चलते भारत, पाकिस्तान और नेपाल ने अपने-अपने बॉर्डर सील कर दिए हैं। पाकिस्तान में 7 हजार लोग सरकार की निगरानी में हैं। ये हाल के दिनों में विदेश यात्रा से लौटे हैं। भारत में करीब 50 हजार लोग निगरानी में हैं। नेपाल ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई रोक दी है। बांग्लादेश ने विदेश यात्राओं पर रोक लगा दी है। मालदीव, भूटान और अफगानिस्तान ने भी वीजा आवेदन प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है। यहां करीब 8 हजार लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।