COVID-19: सार्क प्रमुखों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के दौरान बोले PM मोदी- ‘तैयारी, चिंता नहीं, भारत का मंत्र’
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इस वीडियो कांफ्रेसिंग में भाग नहीं लिया है. हालांकि पाकिस्तान की ओर से एक विशेष अधिकारी इस कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए हैं.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सार्क देशों के लिए आयोजित कोरोना वायरस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का नेतृत्व किया. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग नहीं लिया है. हालांकि पाकिस्तान की ओर से एक विशेष अधिकारी इस कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए हैं.
#COVID19 पर सभी सार्क सदस्य देशों के वीडियो कॉन्फ्रेंस में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे: सबसे पहले मैं अपने अनुभवों, विचारों को साझा करने, चुनौतियों को समझने और उपायों पर चर्चा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। pic.twitter.com/kwx5MomvGL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने 8 सदस्यों के क्षेत्रीय समूह से शुक्रवार को संपर्क किया था और दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) यानी सार्क देशों के नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कराने की राय दी थी ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए मजबूत रणनीति तैयार की जा सके.
#COVID19 पर सभी SAARC सदस्य देशों के वीडियो कॉन्फ्रेंस में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह: भारत से सहायता प्राप्त करने के लिए मालदीव भाग्यशाली है। मैं सरकार की तरफ से श्री मोदी और भारत के लोगों की सराहना करता हूं। pic.twitter.com/RoKYjlvC7y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2020
नेपाली पीएम ओली को पीएम मोदी ने दिया विशेष धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान कहा कि मैं सबसे पहले आप सबको इतने कम समय के नोटिस पर विशेष बातचीत में शामिल होने के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा. पीएम मोदी ने इस मौके पर नेपाल के पीएम ओली को अपनी सर्जरी के तुरंत बाद कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए विशेष धन्यवाद कहा.