कोरोना वायरस: ईरान, इटली में फंसे भारतीयों की वतन वापसी, 400 से ज्यादा लोगों को किया एयरलिफ्ट
रविवार शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क देशों के साथ कोरोना वायरस पर मंथन करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोडमैप तैयार करने की योजना है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपसी सहयोग से प्रभावी कदम उठाएंगे और सभी को इसका फायदा होगा.
- 131 छात्र और 103 तीर्थयात्री स्वदेश पहुंचे
- ईरान में करीब 6 हजार भारतीय फंसे हुए हैं
नई दिल्ली। भारत के अंदर कोरोना वायरस से लड़ाई के बीच विदेश में फंसे नागरिकों को भी निकाला जा रहा है. चीन के बाद इटली और ईरान में कोरोना ने कहर बरपाया है, लिहाजा वहां फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने का काम किया जा रहा है. इस कड़ी में इटली और ईरान से 400 से ज्यादा लोगों को विशेष विमानों द्वारा भारत लाया गया है.
India in Milan: 211 students & 7 compassionate cases departed by Air India flight from Milan, in Italy. #CoronaVirus pic.twitter.com/OQ0O70qY89
— ANI (@ANI) March 15, 2020
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा कि कोरोनो वायरस प्रभावित ईरान में फंसे 234 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं. स्वदेश पहुंचे इस बैच में 131 छात्र और 103 तीर्थयात्री शामिल हैं. विदेश मंत्री ने कहा, ईरान में फंसे 234 भारतीयों को वापस लाया गया है जिनमें छात्र और तीर्थयात्री शामिल हैं.
‘मिशन एयरलिफ्ट’ पूरा होने के बाद एस जयशंकर ने ट्वीट कर ईरानी राजदूत धामू गद्दाम और इस बड़े अभियान में लगी पूरी टीम को धन्यवाद दिया. विदेश मंत्री ने ईरानी अधिकारियों को भी धन्यवाद कहा. रविवार को भारतीयों का तीसरा बैच ईरान से स्वदेश लौटा. इससे पहले शुक्रवार को दूसरा बैच भारत आया था. इसके साथ ही इटली से 218 लोगों का दल भी भारत पहुंचा है.
दुनिया भर के देशों में शुक्रवार शाम 5 बजे से शनिवार शाम 5 तक कोराना वायरस के 11,037 नए मामले सामने आए जबकि 417 लोग वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में जिस देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले बढ़े हैं वो इटली है, जहां 175 नए केस देखने को मिले जबकि ईरान में 97, स्पेन में 63 नए मामले सामने आए हैं.