कोरोना वायरस पर पीएम मोदी की अपील का पाकिस्तान ने किया समर्थन, लेकिन ये हुआ कैसे…

पाकिस्तान (Pakistan) ने पीएम मोदी (PM Modi) के प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह सार्क देशों के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लेने के लिए तैयार है..

0 1,000,117

इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) ने कहा है कि वह तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की ओर से प्रस्तावित सार्क के सदस्य देशों के वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होगा. इस वायरस के चलते दुनिया भर में 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है

प्रधानमंत्री मोदी ने 8 सदस्यों के क्षेत्रीय समूह से शुक्रवार को संपर्क किया और दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) यानी सार्क देशों के नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कराने की राय दी ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए मजबूत रणनीति तैयार की जा सके.

पाकिस्तान ने पीएम मोदी के प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए तैयार है. उसने माना कि घातक कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न खतरे को कम करने के लिए साझा प्रयासों की जरूरत है.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आयशा सिद्दीकी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा,’हमने बता दिया है कि स्वास्थ्य के मुद्दे पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा सार्क के सदस्य देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए उपलब्ध रहेंगे.’ वायरस के खिलाफ पाकिस्तान के अभियान की अगुवाई मिर्जा कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर सार्क देशों के नेताओं को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए साथ आने की अपील की थी. पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा  था, “हमारी धरती कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है. विभिन्न स्तरों पर, सरकारें और लोग इससे निपटने की भरसक कोशिश कर रहे हैं. दक्षिण एशिया जहां विश्व की बड़ी आबादी रहती है, अपने लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.”

इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मैं प्रस्ताव देना चाहता हूं कि सार्क देशों का नेतृत्व कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मजबूत रणनीति बनाए. हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमारे नागरिकों को स्वस्थ रखने के तरीकों पर चर्चा कर सकते हैं. एक साथ मिलकर हम दुनिया के लिए उदाहरण पेश कर सकते हैं और धरती को स्वस्थ बनाने में योगदान दे सकते हैं.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.