Corona Virus: 15 अप्रैल से IPL शुरू होगा या नहीं? BCCI अध्यक्ष गांगुली ने दिया बड़ा बयान
कोरोना वायरस (Corona Virus) के कहर को देखते हुए आईपीएल (IPL) के 13वें सत्र को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है.
वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Panjab) के सह मालिक नेस वाडिया ने बीसीसीआई (BCCI) के कोविड-19 को देखते हुए आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित करने के फैसले के बाद कहा कि अगर दो-तीन हफ्तों में हालात नहीं सुधरते तो इसका आयोजन नहीं किया जाना चाहिए. वाडिया ने कहा कि आईपीएल के आयोजन के लिए स्थिति में सुधार होना चाहिए और इसके लिए किसी के जीवन को दांव पर नहीं लगाया जा सकता. वाडिया ने पीटीआई से कहा कि किसी की जान आईपीएल से बढ़कर नहीं है, किसी के जीवन को दांव पर नहीं लगाया जा सकता. अगर हम आईपीएल रद्द करके किसी एक व्यक्ति की भी जान बचा सकते हैं तो अच्छा होगा.