चंडीगढ़/जालंधर. देश-दुनिया के साथ पंजाब में भी कोरोनावायरस की दहशत देखने को मिल रही है। प्रदेश में अभी तक सिर्फ एक ही केस पॉजिटिव आया है, लेकिन बावजूद इसके ऐहतियात के तौर पर पंजाब सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। वैसे स्कूलों में यदि परीक्षाएं हो रही हैं तो वो चलती रहेंगी। यह जानकारी पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने दी है।
काेरोना के बारे में हेल्पलाइन-104 है। इस पर जानकारी और सुझाव दिए जा सकते हैं। इसके अलावा नेशनल कॉल सेंटर 011-23978046 और स्टेट कंट्रोल रूम नंबर 88720-90029 और 0172-2920074 भी हैं। पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विदेश से लौटे दो आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों को 14 दिन तक अपने घरों में रहने के आदेश दिए हैं। इनमें मोहाली के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) गिरीश दयालन, फतेहगढ़ साहिब की एसएसपी अमनीत कौंडल, संगरूर के एसएसपी संदीप गर्ग और पटियाला डेवलपमेंट अथॉरिटी की मुख्य प्रशासक सुरभि मलिक शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के दो और संदिग्ध मरीज मिले हैं।
इटली व स्विटजरलैंड में छुट्टी बिताकर लौटे हैं ये अधिकारी
ये सभी अधिकारी छुट्टियां बिताने के लिए इटली और स्विटजरलैंड गए हुए थे। चार मार्च को वापस आए हैं। हालांकि इनका मेडिकल टेस्ट हो चुका है और कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं, लेकिन ऐहतियात के तौर पर इन सभी को 14 दिन के लिए अपने-अपने घर में रहने को कहा गया है। सभी अधिकारियों ने सरकार को बताया है कि वह उन देशों से आए हैं जहां कोरोना वायरस फैला हुआ है।
अब अमृतसर व पीजीआई चंडीगढ़ में भी मिलेगी कन्फर्म रिपोर्ट
कोरोनावायरस के कोविड-19 डिजीज का पता लगाने के लिए अब पंजाब के दो प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में कन्फर्म टेस्ट की प्रक्रिया आगामी मंगलवार से शुरू हो जाएगी। अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थित इंफ्लुएंजा लैब व पीजीआइ चंडीगढ़ में कन्फर्मेशन टेस्ट करने के लिए इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) ने मंजूरी प्रदान कर दी है। कन्फर्मेशन टेस्ट में प्रयुक्त होने वाले री-एजेंट (केमिकल) का बड़ा भाग अमृतसर भेजा गया है।