सावधान: डायबिटीज के मरीजों पर कोरोना वायरस तेजी से कर सकता है अटैक

कोरोना वायरस की महामारी के बीच डायबिटीज के मरीजों को चौकन्ना हो जाना चाहिए. एक रिसर्च में इस बाबत बताया गया है कि ऐसे मरीजों को क्या उपाय करने चाहिए.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से डायबिटीज के मरीजों पर खतरे और उससे बचाव के उपाय पर एक रिसर्च सामने आई है. रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा सजग और सावधान रहना चाहिए. डायबिटीज वाले मरीजों पर तेजी से वायरस अटैक की आशंका बनी रहती है. इसलिए उन्हें अपना शुगर लेवल बराबर चेक करते रहना चाहिए. शुगर लेवल को काबू में रखकर ही इसके संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है.

Diabetics patients need much more attention to avoid Coronavirus

डायबिटीज मरीजों पर संक्रमण का ज्यादा खतरा

 

रिपोर्ट में डायबिटीज वाले मरीजों को संक्रमण से बचाव, कारणों और कारकों समेत कई उपाय सुझाए गए हैं. शोध के मुताबिक कोविड-19 महामारी के समय पोषण पर ध्यान और पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन युक्त भोजन का महत्व बढ़ जाता है. डायबिटीज के मरीजों को कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता में ये उपाय कारगर साबित हो सकते हैं. शोध में इस बात की सलाह दी गई है कि जिम या भीड़भाड़ वाली जगहों से विशेष दूरी बनानी चाहिए. साथ ही बीमारी से बचने के लिए साबुन से हाथ धोने पर जोर दिया गया है.

 

कोविड-19 से संक्रमण पर ब्लड ग्लूकोज की लगातार मॉनिटरिंग

 

डायबिटीज का मरीज अगर कोविड-19 से संक्रमित हो जाता है तो फौरन सतर्क हो जाना चाहिए. अधिकतर मरीजों में मामूली बीमारी होती है. जिसे घर पर रखकर ही उपचार किया जा सकता है. जबकि अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों को बराबर ब्लड ग्लूकोज की मॉनिटरिंग की जरूरत होती है. फोर्टिस सी-डॉक अस्पताल के चैयरमैन डॉ अनूप मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर शोध का प्रकाशन किया है. इस वक्त भारत में करीब 7 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज के मरीज हैं. इससे पहले दुनिया की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘द लैंसेट’ ने चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज़ों की प्रोफाइलिंग कर रिपोर्ट तैयार की थी. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के पीड़ितों में ज्यादातर ऐसे मरीज पाए गए जो पहले से ही डायबिटीज, हाइपरटेंशन, दिल की बीमारी से पीड़ित रह चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.