होला-मोहल्ला / श्री आनंदपुर साहिब में रौनक, देश-विदेश से आई लाखों की संगत ने गुरुओं को नवाया शीश

6 दिन में 12 लाख श्रद्धालुओं ने टेका गुरुधामों में माथा, सरोवर में डुबकी लगाकर पुण्य के बने भागी

श्री आनंदपुर साहिब. आनंदपुर साहिब में मंगलवार को होला-मोहल्ला के तीसरे दिन भी श्री आनंदपुर साहिब की धरती पर रौनकें लगी रही। इस तीन दिनों के त्योहार में खालसे का जोश देखने वाला होता है। खालसे की इस जन्मभूमि पर चल रहे जोड़ मेला होला-मोहल्ला के दौरान गुरु नगरी केसरी रंग में रंग गई। सुबह से ही देश-विदेश से बड़ी गिनती में संगतें तख्त श्री केसगढ़ साहिब, गुरुद्वारा शीश गंज साहिब, गुरुद्वारा भोरा साहिब, किला आनंदगढ़ साहिब, किला लोहगढ़ साहिब, किला होलगढ़ साहिब सहित ओर गुरु घरों में नतमस्तक हुई।

बीते दिन भी अलग-अलग जत्थेबंदियां होले-मोहल्ले पर आनंदपुर साहिब पहुंची हुई हैं। तख्त श्री केसगढ़ साहिब में सुबह से ही संगतें नतमस्तक हो रही हैं। इस मौके ज्ञानी रघबीर सिंह जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ साहिब, एसजीपीसी मैंबर भाई अमरजीत सिंह चावला ने होला मोहल्ला का इतिहास बताया। वहीं शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सांसद व सीनियर नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने गुरु वाले बनने के लिए कहा। इन 6 दिनों में 12 लाख संगत माथा टेक चुकी है।

मेले में कई लोगों की जेबें भी कटीं
जिला प्रशासन की तरफ से संगत की सहूलियत के लिए लागू की गई पाबंदियां पुलिस की सख्ती के कारण काफी हद तक असरदार दिखीं, लेकिन इसके बावजूद मेले में भिखारी तख्त श्री केसगढ़ साहिब के इर्द-गिर्द संगत को परेशान करते दिखे। तख्त श्री केसगढ़ साहिब में पुलिस की सख्ती के बावजूद लोगों के पर्स, मोबाइल, एटीएम आदि माथा टेकने के समय चोरी हो गए। किरपाल सिंह पुत्र निरवैर सिंह निवासी जालंधर का पर्स चोरी हो गया। इसमें एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी कागजात थे।

इसी तरह जसविंदर सिंह पुत्र सेवा सिंह का पर्स चोरी हो गया। परमजीत सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी गांव फूल रोपड़ का भगत पूर्ण सिंह सेहत बीमा का कार्ड। इसी तरह गुरमीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी रोपड़, बीबी राजविंदर कौर पत्नी करनैल सिंह का आधार, पैन कार्ड व अन्य सामान चोरी हो गया।

अटल साहिब गुरुद्वारे के सरोवर में डूबने से युवक की मौत, एम्बुलेंस में ड्राइवर न होने के कारण अस्पताल पहुंचाने में हुई देर

अमृतसर. अटल साहिब गुरुद्वारे के सरोवर में डूबने से मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई है। घटना सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे की है। यहां पूर्णिमा पर स्नान करने काफी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा अटल साहिब पहुंचे हुए थे। इस दौरान अचानक एक युवक सरोवर में डूब गया।

सेवादारों द्वारा शोर मचाने के बाद दमकल कर्मियों ने उसे निकालने की कोशिश शुरू की। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब साढ़े 11 बजे उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि गुरुद्वारा कमेटी की एम्बुलेंस में कोई ड्राइवर न होने के कारण युवक को अस्पताल पहुंचाने में देर हुई। इसके बाद उसे दमकल गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.