संगरूर. संगरूर जिले के धूरी कस्बे में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। युवक एक दोस्त की शादी में गया था। अब उसकी लाश कचहरी के सामने पेड़ से लटकी मिली। मृतक के भाई का आरोप है कि उसकी हत्या की गई और फिर शव को लटका दिया गया। पुलिस कॉल डिटेल के जरिये पता लगा रही है कि युवक की किस-किस से बात हुई थी।
मृतक की पहचान गांव लड्डा के 22 वर्षीय कोमलप्रीत सिंह के रूप में हुई है। बड़े भाई गोबिंद सिंह ने बताया कि कोमलप्रीत मजदूरी करता था। 7 मार्च की शाम 5 बजे वह किसी दोस्त की शादी में गया था। उसने रात करीब साढ़े 8 बजे फोन किया तो कोमलप्रीत ने किसी महिला से बात करवाकर फोन काट दिया। इसके बाद रात को महिला कई बार उसे फोन करती रही। महिला बार-बार पूछ रही थी कि कोमलप्रीत घर पहुंच गया है कि नहीं। रात 9.53 मिनट पर महिला ने कोमलप्रीत के फोन से उनके साथ आखिरी बार बात करने के बाद फोन बंद कर दिया।
एसएचओ जगबीर सिंह का कहना है कियुवक के भाई के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से पता किया जा रहा है कि युवक की मरने से पहले किस-किस से बात हुई थी। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।