नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल लगातार जारी है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मध्य प्रदेश के हालिया राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई है. हालांकि खबर ये भी है कि शिवराज को मंगलवार शाम 7 बजे होने वाली बैठक में विधायक दल का नेता भी चुना जा सकता है. इस बैठक का आयोजन बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में होगा.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है. बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी वहां मौजूद थे. इस बीच जानकारी मिल रही है कि मंगलवार की सुबह 6:40 बजे की फ्लाइट से शिवराज सिंह चौहान के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे.
कमलनाथ सरकार पर लगातार संकट गहराता दिख रहा है. सिंधिया खेमे के मंत्रियों और विधायकों के फोन लगातार स्विच ऑफ हैं. खबर है कि सिंधिया समर्थक 6 मंत्री और 12 विधायक इस समय में बेंगलुरू में मौजूद हैं. इनमें जसवंत जाटव, मुन्नालाल गोयल, गिर्राज दंडोतिया, ओपीएस भदौरिया के अलावा कमलनाथ सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महिला विकास मंत्री इमरती देवी और तुलसी सिलावट जैसे बड़े नेता भी शामिल हैं.
ज्योतिरादित्य दिल्ली में हैं मौजूद
वैसे इस सियासी घमासान के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल जाने के बजाए दिल्ली में ही मौजूद हैं. दूसरी तरफ भोपाल में सीएम हाउस में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई है. सीएम कमलनाथ के साथ मंत्रिमंडल के कई सहयोगी वहां मौजूद थे. वैसे सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी कांग्रेस की कमान संभालने का ऑफर मिला है.